Begin typing your search above and press return to search.

Shri Medishine Hospital: श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल में स्वास्थ्य चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन...

Shri Medishine Hospital: श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल में स्वास्थ्य चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन...

Shri Medishine Hospital: श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल में स्वास्थ्य चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन...
X

Shri Medishine Hospital

By Gopal Rao

Shri Medishine Hospital: रायपुर। मरीजों को एक बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार न्यू राजेंद्र नगर स्थित मेडिशाईन हॉस्पिटल द्वारा दिनांक 9 अगस्त शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक हड्डी से जुड़ी समस्त समस्याऐं जैसे - लम्बे समय से न जुड़ने वाली फ्रेक्चर, हल्की चोट से फ्रेक्चर हड्डी में मवाद आना, गठियावात, हड्डी का भुरभुरापन, अर्थराईटिस, घुटने, कुल्हे में दर्द,चलने फिरने में दर्द, मांसपेशी में दर्द,कमर में दर्द, घुटने, कुल्हे, कंधे का जोड़प्रत्यारोपण एवं स्पोर्ट मेडिसीन, सभी प्रकार के जोड़ो का दर्द के लिए अनुभवी एवं प्रख्यात ऑर्थोपेडिक एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन, डॉ सुशील शर्मा एवं ऑर्थोपेडिक एवं स्पोर्ट मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ. प्रयंक हिशीकर से परामर्श ले सकते है। तथा मरीजो को ओपीडी में 50 प्रतिशत की छूट, जांच में 15 प्रतिशत एवं दवाइयां में 5 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान की जाएगी।

उक्त शिविर में बी एम डी जांच जो कि हड्डीयों में कैल्शियम, मिनरल और मजबूती को मापने के लिये किया जाता है, और इसे जांच करवाने में 1500 रू लगता है, इस शिविर में निःशुल्क किया जायेगा साथ ही यूरिक एसिड, ब्लड प्रेशर, न्यूरोपैथिक एवं शुगर, एवं वजन जांच निःशुल्क की जाएगी।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story