Begin typing your search above and press return to search.

Shree Narayana Hospital: श्री नारायणा हॉस्पिटल में हृदय रोगियों की दो दिवसीय जटिल एंजियोप्लास्टी वर्कशॉप....

Shree Narayana Hospital: श्री नारायणा हॉस्पिटल में हृदय रोगियों की दो दिवसीय जटिल एंजियोप्लास्टी वर्कशॉप....
X
By Gopal Rao

Shree Narayana Hospital: रायपुर। "श्री नारायणा हॉस्पिटल में हृदय रोगियों की दो दिवसीय जटिल एंजियोप्लास्टी वर्कशॉप" हमारे प्रांत के ऐसे जटिल हृदय-रोगी , जिनकी हार्ट की आर्टिरीज ( नसों ) में किसी भी टैक्निक के उपयोग के बावजूद भी, खून का बहाव जारी रखने हेतु स्टेंट नहीं लग पा रहा हो, याने उनकी एन्जियोप्लास्टी किसी भी तरीके से नहीं हो पा रही हो, तो ऐसी परिस्थितियों में, अनेक नई-नई टैक्निक्स का, एक साथ उपयोग कर, उनकी नसों के ब्लॉकेज हटाकर, एन्जियोप्लास्टी करने के उद्देश्य से, देवेंद्र नगर, रायपुर स्थित "श्री नारायणा हॉस्पिटल" में "Angioplasty and CTO with All Cutting Edge Technology " विषय पर आगामी मंगलवार, दिनांक- 11 फरवरी एवं बुधवार दिनांक- 12 फरवरी 2025 को "दो दिवसीय जटिल एंजियोप्लास्टी वर्कशॉप" का आयोजन किया जा रहा है.

जिसमें, IVUS (सोनोग्राफी), IVL एवं Rotablation ( ड्रिलिंग ) जैसी वर्तमान में प्रचलित हार्ट की अत्याधुनिक Innovative Technology एवं मोस्ट एडवांस मशीनों द्वारा चेन्नई के विख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आनंद गननराज एवं श्री नारायणा हॉस्पिटल के वरिष्ठ इंटरवेन्शनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मनोज गुप्ता, द्वय द्वारा जटिल एंजियोप्लास्टी की जाएंगी,विदित हो कि हार्ट के ऐसे गंभीर मरीजों को इन सब जटिल बीमारियों के इलाज के लिए पहले मेट्रो सिटीस का रुख करना पड़ता था.

लेकिन अब उनके बेहतर उपचार के लिए पिछले कुछ वर्षों से यहाँ छत्तीसगढ़ में ही, श्री नारायणा हॉस्पिटल में ऐसे "जटिल एंजियोप्लास्टी वर्कशॉप" का आयोजन लगातार किया जा रहा है,और ऐजुकेशनल परपज से ऐसी सभी कॉम्प्लेक्स एन्जियोप्लास्टीयों की रिकॉर्डिंग, इस हॉस्पिटल में हमेशा उपलब्ध रहती हैं. प्रांत के ऐसे जटिल हृदय-रोगी, जिन्हें कॉम्प्लेक्स एंजियोप्लास्टी कराने के लिए सलाह दी गई हो, वे इस वर्कशॉप में अग्रिम पंजियन कराकर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story