Begin typing your search above and press return to search.

Shree Medicine Hospital: श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल की दो बड़ी स्वास्थ्य पहल, वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर शनिवार मुफ्त ओपीडी और हेल्थ प्रिविलेज कार्ड लॉन्च

Shree Medicine Hospital: श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल की दो बड़ी स्वास्थ्य पहल, वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर शनिवार मुफ्त ओपीडी और हेल्थ प्रिविलेज कार्ड लॉन्च

Shree Medicine Hospital: श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल की दो बड़ी स्वास्थ्य पहल, वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर शनिवार मुफ्त ओपीडी और हेल्थ प्रिविलेज कार्ड लॉन्च
X
By Gopal Rao

Shree Medicine Hospital: रायपुर। शहर के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल, अमलीडीह ने मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो महत्वपूर्ण पहल शुरू की हैं। पहली पहल के तहत वरिष्ठ नागरिकों को प्रत्येक शनिवार सभी विभागों में मुफ्त ओपीडी की सुविधा दी जाएगी। दूसरी पहल के रूप में अस्पताल ने हेल्थ प्रिविलेज कार्ड लॉन्च किया है, जो बेहद किफायती दर पर कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेगा।

हॉस्पिटल डायरेक्टर डाॅ सुशील शर्मा के अनुसार बुजुर्गों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए यह सुविधा शुरू की गई है। इसके अंतर्गत-सभी विभागों में मुफ्त ओपीडी,मुफ्त शुगर और ईसीजी टेस्ट,दवाइयों पर 10 प्रतिशत की छूट,पैथोलॉजी पर 25 प्रतिशत की छूट वरिष्ठ नागरिकों के लिए व्यक्तिगत सहायता सेवा यह सुविधा 31 दिसंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी।

हेल्थ प्रिविलेज कार्ड 2 फ्री ओपीडी सहित कई लाभ स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने के उद्देश्य से श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल ने हेल्थ प्रिविलेज कार्ड जारी किया है। मिलने वाले इस कार्ड में निम्न सुविधाएँ शामिल हैं। 2 फ्री ओपीडी परामर्श, पैथोलॉजी पर 10 प्रतशत की छूट, फार्मेसी पर 10 प्रतिशत की छूट, HBOT पर 10 प्रतिशत की छूट, एडमिशन पर 10 प्रतिशत की छूट, ECG मात्र-99 ए बेसिक होम स्क्रीनिंग सर्विसेज एवं फिजियोथेरेपी 15 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।

अस्पताल के डायरेक्टर डाॅ सुशील शर्मा एवं कात्यायनी शर्मा ने कहा कि दोनो योजनाओं का उद्देष्य लोगो के प्रति दिनचर्या के जो बिमारी है या कुछ बिमारिया जो कि शरीर मे जिनका पता नही लगता जो बिमारियों का पता कर सही समय में ईलाज करना है, ज्ञात हो कि विगत 15 वर्षो से अपनी सेवाऐं रायपुर एवं छत्तीसगढ के जनताओं को दे रहा है और इससे 3 लाख से ज्यादा परिवार से जुडे़ हुये है।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story