Begin typing your search above and press return to search.

Sharir ke sabse ganda body parts: ये है शरीर के सबसे गंदे बॉडी पार्ट्स; यहां पनपते है लाखों बैक्टीरिया! इन जगहों पर जरूर ध्यान दें वरना हो सकती है फंगल इन्फेक्शन और खुजली

Sharir ke sabse ganda body parts: रोजाना नहाते वक्त कई लोग साबुन लगाते हैं और पानी से धोकर बाहर आ जाते है। ऐसा करने पर उन्हें लगता है कि शरीर का पूरा हिस्सा साफ हो गया है, लेकिन यह एक बड़ी गलतफहमी है। वास्तव में नहाने के बाद भी शरीर के कई ऐसे हिस्से होते हैं जो गंदे ही रह जाते हैं और वहां हजारों की संख्या में बैक्टीरिया पनपते लगते हैं। बॉडी के प्राइवेट पार्ट्स के साथ साथ इन जगहों की भी सफाई बहुत जरुरी होती है। आइए जानते बॉडी के कौनसे ऐसे अंग है जिन्हें अच्छे से साफ करने की जरूरत होती है।

Sharir ke sabse ganda body parts: ये है शरीर के सबसे गंदे बॉडी पार्ट्स; यहां पनपते है लाखों बैक्टीरिया! इन जगहों पर जरूर ध्यान दें वरना हो सकती है फंगल इन्फेक्शन और खुजली
X
By Chirag Sahu

Sharir ke sabse ganda body parts: रोजाना नहाते वक्त कई लोग साबुन लगाते हैं और पानी से धोकर बाहर आ जाते है। ऐसा करने पर उन्हें लगता है कि शरीर का पूरा हिस्सा साफ हो गया है, लेकिन यह एक बड़ी गलतफहमी है। वास्तव में नहाने के बाद भी शरीर के कई ऐसे हिस्से होते हैं जो गंदे ही रह जाते हैं और वहां हजारों की संख्या में बैक्टीरिया पनपते लगते हैं। बॉडी के प्राइवेट पार्ट्स के साथ साथ इन जगहों की भी सफाई बहुत जरुरी होती है। आइए जानते बॉडी के कौनसे ऐसे अंग है जिन्हें अच्छे से साफ करने की जरूरत होती है।

नाभि/Navel

कई वैज्ञानिक शोधों के अनुसार नाभि को मानव शरीर का सबसे गंदा अंग माना जाता है। पूरे शरीर के सिर्फ नाभि में ही लगभग 2368 अलग–अलग प्रकार के बैक्टीरिया मौजूद होते हैं। नाभि में इतने बैक्टीरिया होने का कारण इसकी विशेष बनावट होती है क्योंकि नाभि का आकार खोखला और गहरा होता है जिसकी वजह से नहाते समय पानी सही ढंग से अंदर नहीं पहुंच पाता और यहां पर पसीना जमा होता रहता है फिर धीरे-धीरे बैक्टीरिया पैदा होने लग जाते है। इसके लिए आप गर्म पानी और रूई से हफ्ते में एक बार जरूर साफ करें।

कान के पीछे का हिस्सा

यह एक ऐसी जगह है जिसे लगभग हर कोई नहाते समय भूल जाता है। यह जगह कान व सिर के बीच में होने की वजह से यहां धूल, मिट्टी और तेल से गंदगी चिपक जाती है और जब हम शैम्पू से बाल धोते हैं तो हमें लगता है कि सब कुछ साफ हो गया लेकिन कान के पीछे की त्वचा पर गंदगी जमी रहती है। समय के साथ यह जमी हुई गंदगी डेड स्किन का रूप ले लेती है, जिससे खुजली और फंगल इंफेक्शन भी हो सकता है।

अंडरआर्म्स या आर्मपिट

यह शरीर का वह हिस्सा है जो हमेशा गर्म रहता है जहां सबसे अधिक पसीना भी निकलता है। इन अंडरआर्म्स में स्वेट ग्लैंड्स (sweat gland) की संख्या बहुत अधिक होती है जिसकी वजह से यहां नमी हमेशा बनी रहती है। नमी की वजह से यहां बैक्टीरिया भी होते हैं और जब बैक्टीरिया पसीने के साथ मिलते हैं तो काफी गंदी दुर्गंध आती है, जिसे हम बॉडी ओडर (body odor) कहते हैं। इस हिस्से को केवल साबुन लगा के धो लेने से काम नहीं चलेगा बल्कि आपको रोज नहाते वक्त अच्छी तरह रगड़कर सफाई करनी चाहिए।

गर्दन का पिछला हिस्सा

गर्दन का यह हिस्सा हमारी आंखों से छिपा हुआ रहता है, इसलिए हम इसे देख नहीं पाते और अक्सर साफ करना भूल जाते हैं। यह हिस्सा बालों से ढके रहने के कारण यहां पसीना और धूल बहुत आसानी से जमा हो जाती है। कई बार तेज धूप पड़ने पर इस हिस्से में टैनिंग की भी समस्या है। अगर इस हिस्से की नियमित सफाई न की जाए तो त्वचा काली पड़ने लगती है।

कोहनी

मनुष्य के शरीर में कोहनी वह हिस्सा होता है जो बाकी हिस्सों से ज्यादा काला होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कोहनी की त्वचा इलास्टिक (elastic) होती है ताकि हाथ मोड़ते समय वह पूरी तरह से मुड़ सके। इसी कारण यहां की त्वचा का रंग काला पड़ जाता है और जब हम कोहनी को बार–बार स्ट्रेच करते हैं तो इस जगह पर बैक्टीरिया भी जमने लग जाते हैं, इसलिए कालेपन से बचने के लिए इस जगह पर अधिक मॉइस्चराइज का इस्तेमाल करें।

Next Story