Remove Your Makeup Properly: मेकअप नहीं हटाते तो हो जाएं सावधान, इस महिला के चेहरे पर मेकअप ही बन गया सजा, 22 साल बाद हुआ ऐसा हाल कि पहचानना मुश्किल
Remove Your Makeup Properly: क्या आप भी रोज मेकअप करते हैं और उसे हटाना भूल जाते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है क्योंकि एक महिला ने अपने मेकअप ना हटाने का एक्सपीरियंस बताया जिससे हर कोई हैरान रह जाए। दरअसल एक महिला सोशल मीडिया पर अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रही है और वो लोगों को बता रही है कि उसने 22 साल से मेकअप नहीं हटाया। महिला ने इसके दुष्परिणाम भी बताए हैं।

Remove Your Makeup Properly
Remove Your Makeup Properly: क्या आप भी रोज मेकअप करते हैं और उसे हटाना भूल जाते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है क्योंकि एक महिला ने अपने मेकअप ना हटाने का एक्सपीरियंस बताया जिससे हर कोई हैरान रह जाए। दरअसल एक महिला सोशल मीडिया पर अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रही है और वो लोगों को बता रही है कि उसने 22 साल से मेकअप नहीं हटाया। महिला ने इसके दुष्परिणाम भी बताए हैं।
गाओ नाम की महिला ने चीनी सोशल मीडिया पर अपनी स्टोरी शेयर कर लोगों को अवेयर किया है कि वीडियो में महिला ने बताया कि उन्होने कई दिनों से मेकअप लगाए रखा जिसकी वजह से उन्हे स्किन प्रॉब्लम होने लगी और फिर उसे अपना मेकअप उतारना पड़ा, महिला की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उन्हे डॉक्टर के पास जाकर इलाज कराना पड़ा।
गाओ ने बताया कि उसे मेकअप हटाना काफी बोरिंग लगता था जिसकी वजह से वे सोने से पहले भी सिर्फ पानी से ही अपना चेहरा धोती थी और दूसरे दिन वे दोबारा मेकअप लगा लेती थी। जिसकी वजह से वे सालों से मुंहासों की समस्या से जूझ रही थीं, फिर भी उनकी त्वचा ठीक ही थी लेकिन इस साल की शुरूआत के बाद उन्हे एक गंभीर एलर्जी हुई और उनका चेहरा इतना सूज गया कि वे पहचान में भी नहीं आ रही थी।
चेहरे की इन परेशानियों को देखते हुए गाओ ने मेडिकल एस्थेटिक्स क्लिनिक में स्किन बूस्टर इंजेक्शन लगवा लिया वे इस वक्त भी किसी त्वचा विशेषज्ञ के पास नहीं गई। जिसकी वजह से उनकी त्वचा का रंग बैगनी हो गया और इतनी खुजली हुई कि वे परेशान हो गई। गाओ बताती है कि वे अब बाहर जाने से बचती है उनके चेहरे पर इतने दाने हैं जो उन्हे चींटियों की तरह लगते हैं। उनका पूरा चेहरा झुर्रियों से भर गया है और भद्दा हो गया है।
गाओ का मानना है कि वे कभी कभी सस्ते मेकअप का इस्तेमाल भी करती थी जिसकी वजह से उनके चेहरे का इतना हुरा हाल हो गया है। त्वचा विशेषज्ञों का मानना है कि चेहरे की बिना सफाई किए 22 साल तक मेकअप में ही रहना भी चेहरे को नुकसान पहुंचाता है।
