Begin typing your search above and press return to search.

Kachche Doodh Ke Do Naye Face Pack Young Skin Ke Liye: कच्चे दूध का फेस पैक बनाने के दो एकदम नए तरीके, मिलानी हैं ये सफेद चीजें, नज़र आएंगी उम्र से 10 साल छोटी...

Kachche Doodh Ke Do Naye Face Pack Young Skin Ke Liye:

Kachche Doodh Ke Do Naye Face Pack Young Skin Ke Liye: कच्चे दूध का फेस पैक बनाने के दो एकदम नए तरीके, मिलानी हैं ये सफेद चीजें, नज़र आएंगी उम्र से 10 साल छोटी...
X
By Divya Singh

Kachche Doodh Ke Do Naye Face Pack Young Skin Ke Liye: फेस को चमकाने के लिए महंगी क्रीम्स और तमाम तरह के उपाय अपनाकर अगर थक गई हों और मनमाफिक रिजल्ट नहीं मिल रहे हों तो कच्चे दूध के इस्तेमाल के ये दो एकदम नए तरीके खास आपके लिए हैं। ये न केवल स्किन को चमकाएंगे बल्कि पिगमेंटेशन, डार्क सर्कल्स, रिंकल्स, एजिंग के दूसरे साइन्स, डिहाइड्रेट स्किन जैसी तमाम समस्याओं को खत्म करेंगे और स्किन में ऐसी कसावट लाएंगे जिसे पाने के लिए आप बेसब्र हैं। तो चलिए जानते हैं कच्चे दूध के ये दोनों एकदम नए इस्तेमाल जो आपको आज तक किसी ने नहीं बताए होंगे।

कच्चा दूध क्यों है स्किन के लिए खास

ब्यूटी रेमेडीज में हमेशा से कच्चे दूध का इस्तेमाल किया जाता रहा है। दरअसल कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है, उसकी जान लौटाता है। इसलिये इसका इस्तेमाल विभिन्न ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी किया जाता है। साथ ही दूध में हेल्दी फैट्स होते हैं जो स्किन को हाइड्रेट करते हैं, उसे जरूरी न्यूट्रिशंस देते हैं। साथ ही दूध में कैल्शियम होता है जो एंटी मेलेनिन जेसिस प्रोसेस को बेहतर करता है जिससे स्किन के डेड सेल्स रिमूव होते हैं और स्किन में जो कालापन है वह दूर होता है। इससे स्किन का कांप्लेक्शन फेयर नजर आता है। चलिए आज जानते हैं उन दो फेस पैक्स के बारे में जो आपको स्किन की अनेक समस्याओं से राहत देंगे।

कच्चे दूध और मैदे का फेस मास्क

कच्चे दूध के फायदे तो आपने जान लिए। अब यहां इस पहले फेस पैक में कच्चे दूध में आपको मैदा मिलाना है। मैदे में बहुत अच्छे बाइंडिंग एजेंट होते हैं जो स्किन पर मजबूत पकड़ बनाते हैं और उसकी डेड सेल्स रिमूव करने में बहुत मदद करते हैं। इसके लिए आप कच्चे दूध में जरूरत अनुसार मैदा मिला लीजिए और उसे अपने फेस या शरीर के किसी भी ऐसे हिस्से में, जहां पर कालापन हो, डार्कनेस हो वहां पर लगा लीजिए। 15- 20 मिनट के लिए इसे छोड़ दीजिए फिर इसे उबटन की तरह रगड़कर निकाल लीजिए। इससे आप देखेंगे कि आपकी डेड स्किन कितनी सफाई से निकल गई है और अंदर की साफ स्किन बाहर नजर आ रही है जिसमें नई ही जान है।

कच्चे दूध में मिलाएं शक्कर और सूजी

ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ मनोज दास के अनुसार वे लोग जो अपने स्किन केयर के लिए हफ्ते में केवल एक दिन ही निकाल सकते हैं उनके लिए यह स्किन केयर का बेहतरीन तरीका है। इसके लिए आपको कच्चे दूध में शक्कर और सूजी मिलाना है। शक्कर में ग्लाइकोलिक एसिड होता है जो स्किन से झुर्रियों, झाइयों, टैनिंग, डलनैस को दूर करता है। ऐसे में शक्कर का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद है। तो इस होम रेमेडी में आपको तीन से चार चम्मच कच्चे दूध के साथ एक चम्मच शक्कर मिलानी है। साथ ही आपको मिलानी है दो चम्मच सूजी,जो स्किन एक्सफोलिएटर का काम करेगी और ग्लो बढ़ाएगी। अब आपको इन तीनों चीज़ों को फेंट लेना है जिससे एक क्रीमी टेक्सचर वाला फेस मास्क तैयार होगा। इसे आप करीब पंद्रह मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर धो दें। ध्यान रहे कि यह फेस पैक आपको हफ्ते में सिर्फ एक बार लगाना है।

Divya Singh

दिव्या सिंह। समाजशास्त्र में एमफिल करने के बाद दैनिक भास्कर पत्रकारिता अकादमी, भोपाल से पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहण की। दैनिक भास्कर एवं जनसत्ता के साथ विभिन्न प्रकाशन संस्थानों में कार्य का अनुभव। देश के कई समाचार पत्रों में स्वतंत्र लेखन। कहानी और कविताएं लिखने का शौक है। विगत डेढ़ साल से NPG न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story