Begin typing your search above and press return to search.

Raipur News: मेडिकल कॉलेज में MBBS बैच 2017 की पासिंग आउट सेरेमनी का आयोजन...

Raipur News: मेडिकल कॉलेज में MBBS बैच 2017 की पासिंग आउट सेरेमनी का आयोजन...
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस बैच 2017 की पासिंग आउट सेरेमनी का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी ऑडिटोरीम में 27 सितंबर को किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथियों में चिकित्सा क्षेत्र के विभिन्न प्रसिद्ध चिकित्सक शामिल हुए। जिन्होंने नवीन चिकित्सकों को आगामी जीवन पर मार्गदर्शन दिया।

मुख्य अतिथि के रूप मे प्रथम कुलपति पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ पद्मश्री एटी दाबके मौजूद थे जिन्होंने मुख्य वक्तव्य दिया और विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान कर अपने चिकित्सा क्षेत्र के अनुभव से मिली सीख को साझा किया।

समारोह में मौजूद डीन डॉ. तृप्ति नागरिया ने नावीन चिकित्सकों को शपथ दिलवाई और अपने उद्बोधन में आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी। साथ ही, अन्य विशेष अतिथियों के रूप में डॉ आरके सिंह (पूर्व डी एम ई) डॉ माणिक चटर्जी (पूर्व विभागाध्यक्ष एनाटमी), डॉ अरविंद नेरल ( विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी) एवं डॉ ज्योति जायसवाल (विभागाध्यक्ष ओब्स गायनिक) ने भी नवीन चिकित्सकों को अपने क्षमताओं का सहीं तरीके से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

समारोह का उद्घाटन डॉ एटी दाबके के साथ अन्य अतिथियों ने सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। इसके उपरांत नवीन चिकित्सकों को महाविद्यालय के अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। एमबीबीएस अध्ययनरत छात्रों द्वारा प्रस्तुति दी गयी जिसने समारोह की शोभा में चारचाँद लगा दिये। धन्यवाद ज्ञापन कर एवं अतिथियों के सम्मान के पश्चात् समारोह का समापन किया गया ।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story