Begin typing your search above and press return to search.

PM Modi Cabinet-देश में खुलेंगे 157 नए सरकारी नर्सिंग कॉलेज: मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी, 24 माह में होंगे तैयार... 16 हजार नर्सिंग सीटें

PM Modi Cabinet-देश में खुलेंगे 157 नए सरकारी नर्सिंग कॉलेज: मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी, 24 माह में होंगे तैयार... 16 हजार नर्सिंग सीटें
X
By NPG News

एनपीजी ब्यूरो। देश में 157 नए सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोलने की मंजूरी आज मोदी सरकार की हुई कैबिनेट बैठक में दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों में मंत्रिमंडल समिति की बैठक में आज इस प्रस्ताव पर मुहर लगी। 157 नर्सिंग कॉलेज खोलने के लिए कुल 1570 करोड़ के बजट की स्वीकृति भी आज ही बैठक में दी गई है। यह मेडिकल कॉलेज 24 महीनों में बन कर तैयार हो जाएंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नर्सिंग क्षेत्र के पेशेवरों की संख्या बढ़ाने व गुणवत्तापूर्ण व समावेशी नर्सिंग शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार 157 नए मेडिकल कॉलेज खोल रही है। जो 24 महीने में तैयार होकर देश को समर्पित हो जाएगा। प्रत्येक नर्सिंग कॉलेज के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। हर सरकारी कॉलेज वहां वहां खुलेंगे जहां जहां पहले से ही सरकारी मेडिकल कॉलेज है। इन नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना से देश में नर्सिंग शिक्षा के लिए 16 हजार अतिरिक्त सीटें भी बढ़ जाएंगी।

देश में निजी व सरकारी नर्सिंग कॉलेज मिलाकर अभी फिलहाल 5324 नर्सिंग संस्थान है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में इन कॉलेजों को खोलने की घोषणा की थी। जिसे आज कैबिनेट से मंजूरी और बजट की स्विकृति मिली। इन कॉलेजों में नर्सिंग मिडवाइफरी, जर्नल मिडवाइफरी, बीएससी नर्सिंग की शिक्षा मिलेगी। आज कैबिनेट की बैठक में राष्ट्रीय चिकित्सा उपकरण नीति 2023 को भी मंजूरी दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि इस नीति के तहत हम देश में मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री को बढ़ावा देंगे। अगले 25 वर्षों में हम देश को मेडिकल डिवाइस सेक्टर में अग्रणी बनाना चाहते हैं।

Next Story