Begin typing your search above and press return to search.

Pimples Se Kaise Chutkara Payain: मिल गया पिम्पल्स से छुटकारा पाने का तरीका,आप भी जान लीजिए

Pimples Se Kaise Chutkara Payain: मिल गया पिम्पल्स से छुटकारा पाने का तरीका,आप भी जान लीजिए

Pimples Se Kaise Chutkara Payain: मिल गया पिम्पल्स से छुटकारा पाने का तरीका,आप भी जान लीजिए
X
By Divya Singh

Pimples Se Kaise Chutkara Payain: कितनी बार ऐसा होता है कि आपकी बेटी रुंआसी होकर आपके पास आती है और कहती है कि मम्मा फिर पिंपल हो गया... मैं कितनी बुरी दिख रही हूं... मैं पार्टी में कैसे जाऊंगी... मम्मा मेरा तो पूरा चेहरा ही खराब हो गया... और भी न जाने क्या-क्या। फिर आप उसे कितना भी समझा लें, उसका मूड ठीक नहीं होता । घरेलू नुस्खे भी पिंपल्स पर जल्दी काम नहीं करते और जिद्दी पिंपल पीछा नहीं छोड़ते। लेकिन टेंशन न लें। यहां हम आपको साइंटिफिक फार्मूला बता रहे हैं जो आपके जवां होते बच्चों के चेहरे से पिंपल्स हटाएगा और उनकी खुशी वापस लौटाएगा।

ये रूटीन करेगा कमाल

टीनएजर बच्चों के पिंपल्स की समस्या को खत्म करने के लिए उनको एक मॉर्निंग और एक नाइट स्किन केयर रूटीन अपनाना होगा। आइये जानते हैं कैसा होगा ये रूटीन।

नाइट स्किन केयर रुटीन

फेस वाॅश

सबसे पहले चेहरे को बहुत अच्छी तरह फेस वॉश से क्लीन कर लें।

Adapalene gel लगाएं

अब चेहरे पर Adapalene gel लगाएं। ये जैल पिंपल को एक-दो दिन के अंदर ही सुखा देगा। यही नहीं यह ब्लैकहेड्स और व्हाइट हेड्स को भी खत्म करेगा। साथ ही ये अनईवन स्किन को भी स्मूद करेगा।

माॅर्निंग स्किन केयर रूटीन

सुबह भी फेस वाॅश करें। अब चेहरे पर नाइसिनमाइड क्रीम या सीरम लगाएं। यह पिंपल्स के लिए एक बेहद अच्छी क्रीम है जो पिंपल्स को खत्म करती है और उनके दाग से भी बचाती है।

ऑयली स्किन के लिए कौन सा फेस वाॅश सही है?

स्किन केयर एक्सपर्ट विजयलक्ष्मी जी के अनुसार अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आपको सैलिसिलिक एसिड वाले फेस वॉश से चेहरा धोना चाहिए।

ड्राई स्किन हो तो?

और अगर आपकी स्किन ड्राई है तो सादे पानी से फेस वॉश करने पर भी आपका काम चलेगा। इसके बाद ऊपर बताए गए नाइट और मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन को फॉलो करें। आपको मुंहासे से निश्चित ही राहत मिलेगी।

Divya Singh

दिव्या सिंह। समाजशास्त्र में एमफिल करने के बाद दैनिक भास्कर पत्रकारिता अकादमी, भोपाल से पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहण की। दैनिक भास्कर एवं जनसत्ता के साथ विभिन्न प्रकाशन संस्थानों में कार्य का अनुभव। देश के कई समाचार पत्रों में स्वतंत्र लेखन। कहानी और कविताएं लिखने का शौक है। विगत डेढ़ साल से NPG न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story