Palash Benefits: पलाश की कीजिए तलाश, इसके फूल, पत्ते, छाल, गोंद सभी बेहद उपयोगी...
Palash Benefits: पलाश की कीजिए तलाश, इसके फूल, पत्ते, छाल, गोंद सभी बेहद उपयोगी...

Palash Benefits
Palash Benefits: हम सभी ने कभी न कभी पलाश के पत्तों से बने दोने-पत्तल में भोग या खाना खाया होता है लेकिन हम ये नहीं जानते कि बुजुर्ग क्यों पलाश के पत्तों में खाना परोसने की समझाइश देते थे। दरअसल पलाश के पत्तों में गर्म खाना परोसने से भाप के साथ उसके औषधीय गुण भी भोजन में मिल जाते हैं जिसका फायदा हमारे शरीर को मिलता है। फिर सिर्फ पलाश के पत्ते ही नहीं, इसके फूल, छाल, बीज, गोंद सभी बेहद उपयोगी हैं और आयुर्वेद इन्हें औषधि की श्रेणी में रखता है। आइए पलाश, ढाक या केसु के फायदे जानते हैं।
यूटीआई में फायदेमंद
यूं तो यूटीआई महिलाओं की काॅमन परेशानी लगती है लेकिन इससे जूझना बेहद कठिन है। पेशाब में जलन कंपकंपी, बुखार जैसे तमाम लक्षण यूटीआई के साथ आते हैं। पलाश के पत्तों का काढ़ा पीने से यूटीआई से बहुत तेजी से राहत मिलती है। इसके लिए ढाई सौ एमएल पानी में पलाश के एक-दो पत्तों को तोड़कर डाल दीजिए और उबाल लीजिए और जब यह पानी आधा रह जाए तब उसे सिप ले लेकर पीजिए।
पेट के कीड़े
पलाश के पत्तों का यही काढ़ा आप अपने बच्चों को उस स्थिति में भी पिला सकते हैं जब उनके पेट में कीड़े होने की समस्या हो। पलाश के पत्तों का काढ़ा पेट के कीड़े निकालने के लिए एक जबरदस्त घरेलु नुस्खा है।
घेंघा रोग में फायदेमंद
पलाश थायराॅइड हार्मोन की अनियमिता के चलते होने वाले घेंघा रोग में बेहद फायदेमंद है जिसके चलते गले में सूजन हो जाती है। पलाश की छाल का काढ़ा थायराॅइड हार्मोन को नियंत्रित करता है और घेंघा रोग से राहत देता है।
पुरुषों के लिए फायदेमंद
पलाश के फूल और पत्तों में टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन को बढ़ाने वाले गुण होते हैं। इसलिए यह पुरुषों के लिए बहुत फायदेमंद है। पलाश के सूखे हुए फूलों का चूर्ण दूध और मिश्री के साथ प्रतिदिन लेने से इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या दूर होती है। पलाश के फूलों का कामोत्तेजक प्रभाव पुरुषों में लिबिडो को बढ़ाता है जिससे उनकी सेक्स लाइफ बेहतर होती है।
दस्त में फायदेमंद
पलाश के पत्तों का काढ़ा आप दस्त के दौरान भी पी सकते हैं। इससे दस्त जल्दी रुकते हैं। सामान्य अवस्था में भी इसके सेवन से पाचन क्रिया बेहतर होती है और कब्ज से राहत मिलती है।
बुखार से राहत
पलाश के पत्तों का काढ़ा पीने से बुखार में तपते शरीर का तापमान कम होता है। इसलिए गांव में आज भी पलाश के पत्तों का इस्तेमाल ज्वर उतारने के लिए किया जाता है।
इंफ्लेमेशन कम करे
पलाश के फूलों का पाउडर शरीर की सूजन दूर करने में मदद करता है जिससे कि शरीर के दर्दों से राहत मिलती है।
खून साफ करते पलाश के फूल
पलाश के सूखे हुए फूलों का पाउडर बनाकर आप स्टोर कर सकते हैं। इस पाउडर की 1 से 2 ग्राम मात्रा प्रतिदिन लेने से रक्त शुद्ध होता है।
डायबिटीज़ में फायदेमंद
पलाश के पत्तों को छाया में सुखा कर उसका पाउडर बनाएं। इसके नियमित सेवन से ब्लड शुगर के लेवल को कम करने में मदद मिलती है।
स्किन इंफेक्शन में फायदेमंद
पलाश के पत्तों का काढ़ा पीने से स्किन इन्फेक्शन से राहत मिलती है। साथ ही आप पलाश के गोंद को भी स्किन संक्रमण के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाने से भी दाद जैसे चर्म रोग दूर होते हैं।
