Begin typing your search above and press return to search.

निःशुल्क मिर्गी की दवा: 'अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम' में इस दिन होगा चिकित्सा शिविर...

दवा रविवार 26 नवम्बर को प्रातः 4 बजे से सूर्योदय से पूर्व तक ही दी जाएगी।

निःशुल्क मिर्गी की दवा: अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम में इस दिन होगा चिकित्सा शिविर...
X
By Sandeep Kumar

वाराणसी। श्री सर्वेश्वर समूह द्वारा अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव में निशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में फकीरी एवं आयुर्वेदिक पद्धति से स्वनिर्मित औषधियों द्वारा मिर्गी की दवा दी जाएगी।

दवा रविवार 26 नवम्बर को प्रातः 4 बजे से सूर्योदय से पूर्व तक ही दी जाएगी।

ध्यान दें किमरीज एक दिन पूर्व 25 नवम्बर शनिवार को ही उपस्थित हो जाएं। मरीजों के लिए रात्रि निवास एवं भोजन की व्यवस्था आश्रम द्वारा निःशुल्क की जाएगी।

मरीज अपने साथ एक सहयोगी अवश्य लायें। यह फ़कीरी दवा एक पान के पत्ते पर दी जाती है अतः मरीज अपने साथ पान का १ पत्ता अवश्य लायें। दवा पूर्णतः निःशुल्क है।

सुविधा की दृष्टि से रोगी मोबाईल के माध्यम से अपना पंजीयन करा लें या अपनी जानकारी (नाम, पता, संपर्क मो० नं० आदि) व्हाट्सएप्प द्वारा निम्न किसी एक नंबर पर भेज दें। मरीजों को पंजीयन क्रमांक प्रदान कर दिया जायेगा।

नीचे पता नोट करें...

स्थान:- "प्रधान कार्यालय" श्री सर्वेश्वरी समूह,

अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम, पड़ाव, वाराणसी, (ऊ० प्र०)

दिनांक :- 26.11.2023, दिन- रविवार

पंजीयन हेतु संपर्क नं०

8299342231, 9311737720, 8546089688

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story