Begin typing your search above and press return to search.

Monkey Pox second case: दिल्ली के बाद केरल में सामने आया मंकीपॉक्स का मामला, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

Monkey Pox second case: केरल के मलप्पुरम जिले में मंकीपॉक्स वायरस का पहला मरीज पाया गया है। मरीज हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से लौटा था।

Monkey Pox second case: दिल्ली के बाद केरल में सामने आया मंकीपॉक्स का मामला, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
X
By Ragib Asim

Monkey Pox second case: केरल के मलप्पुरम जिले में मंकीपॉक्स वायरस का पहला मरीज पाया गया है। मरीज हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से लौटा था। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने इसकी पुष्टि की है कि 38 वर्षीय व्यक्ति का मंकीपॉक्स टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उसका इलाज किया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री का बयान

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को फिलहाल मंजेरी के एक अस्पताल में अलग रखा गया है और चिकित्सा प्रोटोकॉल के अनुसार उसका उपचार चल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को मंकीपॉक्स जैसे लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें।

मंकीपॉक्स क्या है?

मंकीपॉक्स एक वायरल संक्रमण है जो पॉक्सविरीडाय फैमिली के वायरस से होता है। इसके लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, सूजे हुए लिम्फ नोड्स और शरीर पर चेचक जैसे लाल चकत्ते शामिल होते हैं। 1958 में कांगो में इस बीमारी का पहला मामला सामने आया था, और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया है।

भारत में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला

यह मंकीपॉक्स का भारत में दूसरा मामला है, जो कि केरल में रिपोर्ट किया गया है। इससे पहले भी देश में मंकीपॉक्स के मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जो कि चिंता का विषय है, खासकर जब मरीज विदेश से लौटे होते हैं।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story