Begin typing your search above and press return to search.

MMI Narayana Hospital: एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल ने किडनी क्रिज बेटल 3.0° कराके लोगों को किडनी की सेहत के बारे में समझाया...

MMI Narayana Hospital: एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल ने किडनी क्रिज बेटल 3.0° कराके लोगों को किडनी की सेहत के बारे में समझाया...

MMI Narayana Hospital: एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल ने किडनी क्रिज बेटल 3.0° कराके लोगों को किडनी की सेहत के बारे में समझाया...
X
By Gopal Rao

MMI Narayana Hospital: रायपुर। लोगों की सेहत और भताई के लिए काम करने वाता एक बडा अस्पताल, एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में हाल ही में एक मजेदार और जानकारी में भरी "किडनी क्रिज बैटल 30 का आयोजन किया। इसका मकसद था कि लोग अपनी किडनी की सेहत के बारे में ज्यादा जानें और पत्त समझे कि बीमारियों से कैसे बचा जाए।

यह शिज मुकाबला एक बड़े होटल, जोर्टगार्ड बाय मैरियट में हुआ। इसमें हिस्सा लेने वालों को किडनी किसी काम करती है, कौन-कौन सी किडनी की बीमारियां होती हैं, उनके होने के क्या कारण हो सकते हैं, बीमारी को जल्दी कैसे पहचाना जाए और उसका इलाज कैसे किया जाता है, यह सब बताया गया। एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल हमेशा लोगों की बीमारियों से बचने के तरीकों के बारे में बताता रहता है, और यह जि भी उसी कोशिश का हिस्सा था। इसका मकसद यह भी था कि लोग खुद अपनी किडनी की सेहत का ध्यान रख सके।


"किडनी क्विज बैटल 3.0" में छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कई मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों के डॉक्टरों बनने की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। किंज का तरीका ऐसा था कि मजा भी आया और सीखने की भी मिला। इससे किडनी की सेहत से जुड़ी जरुरी बातें आसानी से लोगों तक पहुंची और उन्हें पाय भी रहीं।

टीमों का इम्तिहान लेने के लिए बड़े-बड़े किडनी के डॉक्टर और सेहत के जानकारों को बुलाया गया था, जिनके नाम है।

  • डॉ. प्रभात पांडे, जो एससी मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के हेड हैं।
  • डॉ. गाणांक गुप्ता, जी रायपुर में इंटरनल मेडिसिन के बड़े डॉक्टर है।
  • डॉ. आलोक राय, यह भी रायपुर में इंटरनल मेडिसिन के बड़े डॉक्टर हैं।
  • डॉ. राजेंद्र परघानिया, जी एमएम आई नारायणा हेत्थ रामपुर में इंटरनल मेडिसिन के बड़े डॉक्टर हैं।
  • डॉ. अवय सहाय, यह भी रायपुर में इंटरनल मेडिसिन के बड़े डॉक्टर है।
  • इन सभी डॉक्टरों ने अपनी जानकारी और राम देऊन किंज में हिस्सा लेने वालों को बहुत कुछ सिखाया

काफी टक्कर के बाद, कुछ बेहतरीन टीमें फाइनल राउंड में पहुंचीं, जिनके नाम हैं:

  • एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल, रायपुर
  • पं. जेएनएम मेडिकल कॉलेज
  • श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
  • आर.एस.डी.के.एस. जीएमसी अंबिकापुर

एम्स रायपुर

डॉ. धर्मानी, जो किडनी रोगों के बड़े डॉक्टर हैं, ने कहा, "किडनी क्विज बेटल 3.0 में लोगों ने जिस तरह से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जितनी अच्छी जानकारी दिखाई, उससे हम बहुत खुश हैं। किडनी की बीमारियों को जल्दी पकड़ने और उनसे बचने के लिए लोगों को किडनी की सेहत के बारे में बताना बहुत जरूरी है। यह किज हमारी उसी कोशिश का हिस्सा है कि हम लोगों को सिखाएं और इस इलाके में सबकी सेहत अच्छी रहे।"

एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल का मानना है कि इस तरह के मजेदार तरीके से सिखाने से लोग अपनी किडनी की सेहत का ध्यान रखने के लिए खुद आगे आएंगे और किडनी की बीमारियों का खतरा कम होगा। अस्पताल आगे भी ऐसे कार्यक्रम करता रहेगा ताकि अलग-अलग तरह की सेहत से जुड़ी बातों के बारे में लोगों को जानकारी मिलती रहे।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story