नई दिल्ली। देश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अब नर्सिंग कालेज भी खोले जायेंगे। वित्त मंत्रालय ने इसके लिए बजट भी स्वीकृत कर दिया है। प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ़ की कमी पूरी करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय देश भर में पहले तीन फेज में 157 मेडिकल कॉलेज तैयार करवा रहा है। फिर चौथे फेज में 2022-23 से 2026-27 तक 100 मेडिकल कालेज और खोलेगा। इसके लिए 32 हजार 500 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में देश मे 257 सरकारी मेडिकल कालेज तैयार करना है। अब इन मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग कालेज खोंलने की भी योजना है। अभी फिलहाल देश भर में 2241 नर्सिंग कालेज है। जिनमे से 176 सरकारी और 2065 निजी नर्सिंग कालेज है।
ख़ोले जाने वाले प्रत्येक नर्सिंग कॉलेजों के लिए दस करोड़ रुपये प्रति कॉलेज के हिसाब से वित्त मंत्रालय ने 2570 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। पहले साल 50 सीटें नर्सिंग कालेजों में प्रवेश के लिए रखा जाएगा। कॉलेज पर आने वाले खर्च का बजट 60 प्रतिशत केंद्र तो वही 40 प्रतिशत राज्य वहन करेगा। वही विशेष दर्जा प्राप्त राज्य,केंद्र शासित व पूर्वोत्तर राज्यो में केंद्र 90 प्रतिशत खर्च वहन करेगा।