Long Lasting Lipstick Tips: न फैलेगी, न टच-अप की होगी ज़रूरत, घंटों टिकेगी लिपस्टिक, बस फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स
Long Lasting Lipstick Tips: लिपस्टिक एक पल में उनकी ब्यूटी को एकदम निखार देती है। लेकिन इसके साथ थोड़ी सी दिक्कत यह है कि यह जल्दी बिगड़ जाती है, फैल सकती है। आइए जानते हैं...

Long Lasting Lipstick Tips: मेकअप किट में लेडीज़ का सबसे प्यारा ब्यूटी प्रोडक्ट होता है लिपस्टिक। कुछ और करने का समय हो ना हो, लेडीज़ लिपस्टिक लगाना नहीं भूलतीं।
क्योंकि लिपस्टिक एक पल में उनकी ब्यूटी को एकदम निखार देती है। लेकिन इसके साथ थोड़ी सी दिक्कत यह है कि यह जल्दी बिगड़ जाती है, फैल सकती है। थोड़ा-बहुत कुछ खा लेने थोड़ी देर बात कर लेने से लिपस्टिक के बिगड़ने का डर रहता है और हर समय टच-अप की सुविधा नहीं होती तो फिर क्या करें? लिपस्टिक को लाॅन्ग लास्टिंग कैसे बनाएं कि बिना टच-अप दिन भर लिपस्टिक ठीक वैसी बनी रहे जैसी आपने घर से निकलते वक्त लगाई थी। डियर लेडीज़, ये बिल्कुल भी कठिन नहीं है। आइए जानते हैं कि लिपस्टिक को लाॅन्ग लास्टिंग कैसे बनाएं...
स्टेप-1
ध्यान दें कि आपके होंठ फटे हुए ना हों। अपने होठों की डेड स्किन रिमूव करने को अपनी आदत बना लीजिए। क्योंकि फटे हुए होंठों पर लगी लिपस्टिक न अच्छी लगती है न टिकती है।
इसके लिए आप होंठों के लिए बनाए गए किसी भी होम मेड स्क्रब से हफ्ते में दो बार होठों को स्क्रब कर सकती हैं या फिर रोजाना ब्रश करते समय टूथपेस्ट लगे टूथब्रश से ही अपने होठों पर एकदम हल्के हाथों से ब्रश को फेरिए। इससे आपके होंठ कभी भी फटे हुए नहीं रहेंगे।
स्टेप-2
अब सबसे पहले अपने होठों को पेट्रोलियम जैली या लिप बाम से मॉइश्चराइज़ कीजिए।
स्टेप-3
अब एक टिशू पेपर या कॉटन बॉल लेकर इस मॉइश्चर को हटा दीजिए । टिशू पेपर लिप्स के बीच में रखिए और लिप्स तीन-चार बार बंद करिए इससे माॅइश्चर हट जाएगा।
स्टैप-4
अब आपने जो फाउंडेशन अपने चेहरे पर लगाया है वही फाउंडेशन थोड़ा सा लेकर अपने होठों पर अच्छी तरह लगा लीजिए । फाउंडेशन के ऊपर जब आप लिपस्टिक लगाएंगी तो वह लंबी टिकेगी। घंटों तक उसका कुछ भी नहीं बिगड़ेगा।
स्टैप-5
अब एक लिप लाइनर से अपने होठों की आउट लाइन बनाइये। आप लिपस्टिक से ही ब्रश की मदद से भी लाइन बना सकती हैं।
स्टैप-6
अब अपने पसंद के शैड की लिपस्टिक अच्छी तरह से लगा लीजिए।
स्टैप-7
आखिर में एक कंपैक्ट पाउडर लीजिए और लिपस्टिक के एक ब्रश से (जिसमें कुछ भी ना लगा हो) अपने लिपस्टिक की आउटलाइन पर हल्के हाथों से टैप की कीजिए। और फिर इसे अपनी फिंगर से ब्लैंड कर दीजिए। इससे एक अच्छा ड्राई इफेक्ट आएगा और लिपस्टिक घंटे तक नहीं बिगड़ेगी।
