Begin typing your search above and press return to search.

Lipstick Shades As Per Your Dress: अपने ड्रेस के कलर के हिसाब से चूज़ कीजिए लिपस्टिक का शैड और लगा दीजिए पानी में आग

Lipstick Shades As Per Your Dress: ऐसा हो ही नहीं सकता कि पार्टी में आपकी एंट्री हो और लोग आपको अवॉइड कर दें। जल-भुनकर करें तो बात अलग। और यह परफेक्ट शैड आप कैसे चुनें? उसके लिए हम है ना! स्टाइलिस्ट के सजेशन्स के हिसाब से जानिये

Lipstick Shades As Per Your Dress: अपने ड्रेस के कलर के हिसाब से चूज़ कीजिए लिपस्टिक का शैड और लगा दीजिए पानी में आग
X
By Gopal Rao

Lipstick Shades As Per Your Dress: लिपस्टिक का शैड अगर आपने परफेक्ट चुन लिया तब तो सच मानिये पानी में आग लगनी ही लगनी है। ऐसा हो ही नहीं सकता कि पार्टी में आपकी एंट्री हो और लोग आपको अवॉइड कर दें। जल-भुनकर करें तो बात अलग। और यह परफेक्ट शैड आप कैसे चुनें? उसके लिए हम है ना! स्टाइलिस्ट के सजेशन्स के हिसाब से जानिये कि आपके ड्रेस के कलर के हिसाब से कौन सा लिपस्टिक शैड आप पर जंचेगा।

अगर ड्रैस हो रैड

आज अगर आपने रेड कलर की ड्रेस वियर की है तो पीच ब्राउन कलर की लिपस्टिक आपके होठों पर जबरदस्त लगने वाली है।

अगर ड्रैस हो ब्लू

और अगर आप ब्लू कलर की ड्रेस में सज-संवर कर तैयार हुई हैं तो रोज़ पिंक शैड की लिपस्टिक लगाएं। ब्लू और रोज़ पिंक का काॅम्बिनेशन ज़बरदस्त है।

अगर ड्रैस हो ग्रीन

आज अगर आपने ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी है चाहे वह कुर्ती हो, लहंगा हो या साड़ी, तो आपको वार्म ब्राउन कलर की लिपस्टिक लगानी चाहिए।

अगर ड्रैस हो यलो

यलो कलर की ड्रेस के साथ पीची कोरल लिपस्टिक शैड परफेक्ट लगता है... और पीची कोरल कलर तो आजकल जबरदस्त ट्रेंड में भी है।

अगर ड्रैस हो ब्राउन

आपने अगर ब्राउन कलर की ड्रेस पहनी है तो आपको लिपिस्टिक के टेराकोटा शैड्स ट्राई करने चाहिए।

अगर ड्रैस हो ब्लैक या व्हाइट

वहीं अगर आपका आउटफिट ब्लैक या फिर व्हाइट कलर का है तो आपको क्लासिक रेड लिपस्टिक बहुत खूबसूरत बनायेगी।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story