Lip Tint Oil For Soft-Moist Lips In Winter: सर्दियों होठों को दिन भर साॅफ्ट, माॅइस्ट और हाइड्रेटेड बनाए रखना है तो यूज़ करें टिंटेड लिप ऑइल, जाने क्यों बढ़ रहा क्रेज़
Lip Tint Oil For Soft-Moist Lips In Winter: सर्दियों होठों को दिन भर साॅफ्ट, माॅइस्ट और हाइड्रेटेड बनाए रखना है तो यूज़ करें टिंटेड लिप ऑइल, जाने क्यों बढ़ रहा क्रेज़

Lip Tint Oil For Soft-Moist Lips In Winter (Photo: NPG News)
Lip Tint Oil For Soft-Moist Lips In Winter: लेडीज़ विंटर्स में लिपस्टिक के बजाय लिप टिंट ऑइल को तरजीह दे रही हैं। जानती हैं क्यों? दरअसल सर्दी में होंठ ज्यादा फटते हैं। लिप टिंट ऑइल एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है जो होठों को दिन भर साॅफ्ट, माॅइस्ट और हाइड्रेटेड बनाए रखता है। लिपस्टिक से थोड़ा लाइट ही सही पर खूबसूरत कलर भी देता है और दिन भर टिका भी रहता है। लिप टिंट ऑइल की इन खूबियों को जान लीजिए फिर यह आपका भी पसंदीदा हो जाएगा, खासकर सर्दियों के लिए।
लिप टिंट ऑइल की खूबियां
होंठ रहेंगे हाइड्रेटेड
लिप टिंट ऑइल आपके होंठों को लॉन्ग-लास्टिंग हाइड्रेशन देते हैं। जिससे होंठ लंबे समय तक साॅफ्ट बने रहते हैं।
नेचुरल ऑइल्स से भरपूर
लिप टिंट ऑइल को तैयार करने के दौरान जोजोबा ऑयल या विटामिन ई ऑइल या ऑलिव ऑइल या आर्गन ऑइल जैसे ऑइल मिलाए जाते हैं जो होठों को फटने से बचाते हैं।
कमाल की कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी
लिप टिंट ऑइल के पीछे जो लड़कियां क्रेजी हो रही हैं उसका एक बहुत बड़ा कारण यह है कि ये गज़ब की कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं। ये होंठों के प्राकृतिक pH के अनुसार रंग बदलते हैं। इसलिए आपके होठों से ये कलर बिल्कुल घुल-मिल जाते हैं।
होते हैं काफी लाइट
बहुत सी लेडीज़ की यह प्रॉब्लम होती है कि उन्हें लिपस्टिक अपने होठों पर भारी लगती है। लिप टिंट ऑइल काफी लाइट होते हैं। इनका होठों पर कोई वजन नहीं लगता। न ही ये चिपचिपे महसूस होते हैं।
मिरर-ग्लो फिनिश
लिप टिंट ऑइल होठों को मिरर-ग्लो फिनिश देते हैं, इसलिये इन्हें आजकल बहुत पसंद किया जा रहा है।
लिपस्टिक से पहले लगा सकती हैं
लिप टिंट ऑइल लिपस्टिक से हल्का कलर देते हैं। इसलिए अगर आपको लिपस्टिक का डार्क शैड चाहिए तो आप लिप टिंट ऑइल को होठों पर पहले लगा लें। इससे विंटर की ड्राइनेस से होठों को प्रोटेक्शन भी मिलेगा और लिपस्टिक का खूबसूरत शैड भी।
लिपस्टिक से कम लगेगी केयर
लिपस्टिक लगाने पर आपको यह सावधानी रखनी पड़ती है कि खाना खाने या ज्यादा देर बात करने के दौरान इसका कलर बिगड़ सकता है और आपको फिर से लिपस्टिक लगानी होती है। जबकि लिप टिंट ऑइल आपके होंठों पर ज्यादा देर तक टिके रहते हैं। लिपस्टिक की तरह आसानी से खराब नहीं होते और आपको बार-बार टच-अप की ज़रूरत नहीं होती।
