Begin typing your search above and press return to search.

Lemon Face Packs: फेस्टिव सीजन में सुंदरता निखारने के लिए आजमाएं नींबू के ये फेस पैक...

Lemon Face Packs: फेस्टिव सीजन में सुंदरता निखारने के लिए आजमाएं नींबू के ये फेस पैक...

Lemon Face Packs: फेस्टिव सीजन में सुंदरता निखारने के लिए
X

Lemon Face Packs

By Divya Singh

Lemon Face Packs: त्योहारों का सीज़न आ गया है। आपने अपने लिए एक से एक ड्रेसेज़ चुनना शुरू कर दी होंगी। लेकिन ये खूबसूरत ड्रैसेज़ तब तक पूरा कमाल नहीं कर पाएंगी, जब तक आपकी स्किन ग्लो नहीं करेगी, खिलखिलाएगी नहीं। आपकी स्किन को निखारने, दाग-धब्बे, मुहांसे के दाग मिटाने और उसे जवां बनाने में मदद करेंगे नींबू के ये फेस पैक। नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बनने वाले ये फेस पैक प्यार से स्किन की केयर करेंगे और उसपर सूदिंग इफेक्ट डालेंगे।

यहां नींबू के फेस पैक के कई ऑप्शन हैं। आपके पास इनमें से जिस पैक की चीज़ें उपलब्ध हों, उस पैक का इस्तेमाल करें। सबका असर शानदार है।

नींबू और मलाई फेस पैक

इस फेस पैक के लिए दो चम्मच मलाई में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर आपको चेहरे पर लगाना है। आधे घंटे बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

नींबू और ऑर्गेनिक ग्लिसरीन फेस पैक

चेहरे और हाथों के लिए हमेशा ऑर्गेनिक ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। इसके लिए एक चम्मच नींबू के रस में चार चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं और इसे अच्छी तरह चेहरे और हाथों पर लगाएं। आधे घंटे बाद इसे साफ पानी से धो लें।

नींबू के सूखे छिलकों का फेस पैक

नींबू के बचे हुए छिलकों को सुखाकर रखें। ये आपके लिए बहुत काम के हैं। इस फेस पैक के लिए नींबू के छिलकों के दो चम्मच पाउडर में एक चम्मच बेसन और जरूरत अनुसार पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं और उसे स्किन पर लगाएं। आधे घंटे बाद चेहरा धो लें।

आप इसे अपने हाथों पर भी जरूर लगाएं। राखी बांधते वक्त आपके हाथ सबसे अलग और कोमल दिखाई देंगे।

नींबू और दालचीनी पाउडर का फेस पैक

इसे बनाने के लिए एक चौथाई चम्मच दालचीनी का पाउडर लें और इसमें नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे बाद चेहरा धो लें।

नींबू और तिल फेस पैक

दो चम्मच सफेद तिल में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इसे पीस लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। आधे से 1 घंटे बाद चेहरा धो लें।

नींबू और गुलाबजल फेस पैक

एक-एक चम्मच नींबू का रस और गुलाबजल लें। इन्हें मिक्स करें और चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे बाद चेहरा धो लें।

नींबू और हल्दी फेस पैक

आधा-आधा चम्मच नींबू का रस और हल्दी लें। ज़रूरत हो तो थोड़ा पानी मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद धो लें।

नींबू और केला फेस पैक

आधा पका केला, एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाएं।इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरे धो लें।

Divya Singh

दिव्या सिंह। समाजशास्त्र में एमफिल करने के बाद दैनिक भास्कर पत्रकारिता अकादमी, भोपाल से पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहण की। दैनिक भास्कर एवं जनसत्ता के साथ विभिन्न प्रकाशन संस्थानों में कार्य का अनुभव। देश के कई समाचार पत्रों में स्वतंत्र लेखन। कहानी और कविताएं लिखने का शौक है। विगत डेढ़ साल से NPG न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story