Begin typing your search above and press return to search.

लेजर द्वारा हार्ट का ब्लॉकेज ओपन: एसीआई में डाक्टर स्मित की टीम का कमाल, सेंट्रल इंडिया में पहली बार लेजर से दिल का इलाज

लेजर द्वारा हार्ट का ब्लॉकेज ओपन: एसीआई में डाक्टर स्मित की टीम का कमाल, सेंट्रल इंडिया में पहली बार लेजर से दिल का इलाज
X
By NPG News

रायपुर। एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट के डाक्टरों ने आज लेजर से हार्ट का ब्लॉकेज खोलने का कमाल कर दिखाया। सेंट्रल इंडिया का यह पहला मामला होगा, जब लेजर से किया गया दिल का उपचार।

एक 30 वर्षीय युवक सुबह एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट ACI मेडिकल कॉलेज रायपुर में हार्ट अटैक की स्थिति में पहुंचा और उसकी तुरंत एंजियोग्राफी करने पर पता चला कि बहुत सारा खून का थक्का उसके हाथ की एक प्रमुख नली को पूरी तरह से बंद किया हुआ है।

IVUS यानी हृदय की नस के अंदर की सोनोग्राफी से समझ आया कि यह रुकावट सिर्फ खून के थक्के के कारण है और इसमें नस का कोई ब्लाकेज नहीं है तो युवक की कम उम्र देखते हुए उसे खून के थक्के को लेजर द्वारा भाप बनाने का निर्णय लिया गया। यह प्रक्रिया मात्र आधे घंटे के समय में पूरी की गई और उस युवक की बंद नली पूरी तरह खुल गई और उसमें रक्त का पूरा संचार होने लगा।

इसके साथ ही हार्ट अटैक के जो ईसीजी में आए परिवर्तन थे वह भी ठीक हो गए जो इस बात के साक्ष्य हैं कि यह प्रक्रिया सफल हुई और युवक को के हृदय को और जीवन को नुकसान होने से बचा लिया गया।

इस इमरजेंसी लेजर एनजीओ प्लास्टी में प्रोफेसर डॉ स्मित श्रीवास्तव के साथ डॉ जोगेश डॉ आनंद डॉ गोपेश डॉक्टर प्रतीक एवं नर्सेज बुद्धेश्वर और पूर्णिमा तथा टेक्नीशियन आई पी वर्मा खेम सिंह महेंद्र साहू अश्वितिन साहू और जितेंद्र चलकर शामिल थे।


Next Story