khatmal kaise khatam kare: चारपाई में क्यों हो जाते हैं खटमल? जानिए आसान आयुर्वेदिक तरीके जिनसे होगा खटमल का सफाया
khatmal kaise khatam kare: खटमल चारपाई, बिस्तर, गद्दा, तकिया, सोफा और लकड़ी की दरारों में छिपे रहते हैं. शरीर की गर्मी और खून की गंध से आकर्षित होकर बाहर आते हैं. इनकी वजह से सोना तक मुश्किल हो जाता है. बहुत से लोग यह सवाल पूछते हैं “खटमल आखिर होते क्यों हैं?” तो चलिए जानते हैं इसके पीछे के कारण और इसे कैसे खत्म करें(khatmal kaise khatam kare).

khatmal kaise khatam kare
khatmal kaise khatam kare: दिखने में छोटे, लाल-भूरे रंग के जीव जो इंसान और जानवरों का खून चूस कर जिन्दा रहते हैं. ये छोटे छोटे कीट दिखने में तो मामूली लगते हैं. दिन में ये शांत घर के कोने में छिपे रहते हैं. लेकिन रात में जब चैन की नींद ले रहे होते हैं तब ये काट काट कर नींद हराम कर देते हैं. चारपाई, बिस्तर, गद्दा, तकिया, सोफा और लकड़ी की दरारों में छिपे रहते हैं. शरीर की गर्मी और खून की गंध से आकर्षित होकर जाते हैं और फिर बाहर आते हैं. इनकी वजह से सोना तक मुश्किल हो जाता है. बहुत से लोग यह सवाल पूछते हैं “खटमल आखिर होते क्यों हैं?” तो चलिए जानते हैं इसके पीछे के कारण और इसे कैसे खत्म करें(khatmal kaise khatam kare)...
खटमल क्यों हो जाते हैं?
खटमल जिसे Bedbugs कहा जाता है. छोटे आकार के भूरे रंग के कीट होते हैं जो इंसानों और जानवरों का खून चूसकर जीवित रहते हैं. ये आमतौर पर लकड़ी की दरारों, गद्दों, तकियों, फटी हुई चादरों और लंबे समय से बिना धुले कपड़ों में पाए जाते हैं. हालाँकि ये केवल गन्दी से ही नहीं होते. खटमट किसी भी घर में हो सकते हैं चाहे वह कितना भी साफ क्यों न हो. होता ये है हम कई बार ऑटो या कैब में सफर करते हैं. दूसरों के घर जाते हैं या फिर कोई मेहमान बाहर से घर आते है जो अपने साथ अनजाने में खटमल भी ले आते हैं. और ये खटमट घर में चारपाई, बिस्तर, गद्दा, तकिया, सोफा में छिप जाते हैं. शुरुआत में इनके बारे में पता नहीं चलता और ये धीरे-धीरे पूरे घर में फैल जाते हैं. खटमल एक दिन में 1 से 7 अंडे दे सकते हैं.
घर में खटमल है कैसे पहचाने
सोकर उठने पर शरीर पर लाल निशान और खुजली
बिस्तर पर छोटे खून के धब्बे
गद्दे या लकड़ी में काले बिंदु या गंध
नींद के दौरान खुजली, बेचैनी और जलन
खटमल से छुटकारा कैसे पाएं
खटमल खत्म करने के लिए बाजार में कई तरह की दवाएं उपलब्ध हैं, लेकिन कुछ घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय भी बेहद असरदार होते हैं, जो खटमल को जड़ से खत्म करने में आपकी मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.
नीम का इस्तेमाल
नीम के तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें और बिस्तर, गद्दे, चारपाई की दरारों पर छिड़कें. चाहे तो सूखी नीम की पत्तियां खटमल की जगहों पर रखें. नीम के गंध से खटमल ख़त्म हो जाते हैं.
कपूर
कपूर की तेज गंध खटमलों को भगाने में मदद करती है. कपूर को खटमल वाली जगहों जैसे चारपाई- गद्दे पर रखें, या फिर कपूर बारीक़-बारीक़ तोड़कर पाउडर बना लें और तेल में मिलाकर पेस्ट बनाएं इसे खटमल वाली जगहों पर डालें.
बेकिंग सोडा
जहाँ जहाँ खटमल छुपे होने की संभावना हो उस जगह पर बेकिंग सोडा छिड़क दें. इसे एक हफ्ते तक ऐसे ही रहने दें और फिर साफ़ कर दें. 3-4 हफ्ते तक ऐसा लगातार करें.
मिट्टी का तेल
खटमल वाली जगह पर मिट्टी का तेल यानी केरोसीन के डालें. केरोसीन के गंध से खटमल बाहर आ जायेंगे.
पुदीना
पुदीना की गंध बहुत तेज होती है. इसकी गंध को खटमल सहन नहीं कर पाते हैं खटमल से छुटकारा पाने के लिए पुदीने की पत्तियां को अपने बिस्तर के पास रख दें दो तीन बाद साफ कर दें और फिर नई पत्तियां डाल दें. कुछ हफ्ते तक ऐसा लगातार करें.
लौंग
लौंग की गंध खटमल को परेशान करती है. खटमल भगाने के बिस्तर के कोनों, अलमारी और तकिए में कुछ लौंग रख दें.
हल्दी-नीम का लेप
हल्दी और नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर और उसे चारपाई या जहाँ जहाँ खटमल हो उस जगह पर लगाए.
