Begin typing your search above and press return to search.

Kela Se Chehre Ko Banaye Khoobsurat: बेदाग, खूबसूरत और त्वचा पाने के लिए, रोज खाएं केला और ऐसे करें इस्तेमाल...

Kela Se Chehre Ko Banaye Khoobsurat

By p gopal
Kela Se Chehre Ko Banaye Khoobsurat: बेदाग, खूबसूरत और त्वचा पाने के लिए, रोज खाएं केला और ऐसे करें इस्तेमाल...
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Kela Se Chehre Ko Banaye Khoobsurat : सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता हैफल। चेहरे की ब्यूटी बढ़ाने के भी काम आते हैं । इन्ही में एक है केला । जोबहुत सी बिमारियों को दूर करने में मदद करता है । केला खाने के फायदे (Kela Khane Ke Fayde) भी होते हैं। केले में फाइबर, पोटेशियम, कैल्शियम और विटामिन सी पाया जाता है । बहुत से लोग पके केले का फेस पैक बनाकर उसे चेहरे पर लगाते है । केला खाकर भी आप अपनी खूबसूरती को निखार सकते हैं । जानते हैं कैसे केला खूबसूरती बढ़ाता है ।

केले में भारी मान्त्र में पोटैशियम और मैग्नीज मिलता है । ये हमारे स्वचा के लिए बेहद ज़रूरी है । मैग्नीज हमारी त्वचा में कोलेजन की मान्त्र को बढ़ाने में हेल्प करता है । इससे आपकी स्किन सॉफ्ट होती है । इससे चेहरे पर जल्दी एजिंग नहीं झलकती । इसलिए केला सेहत के लिए सुपर फूड माना जाता है, लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि कई लोग केले को फेस पैक और हेयर मास्‍क के रूप में भी प्रयोग करते हैं, ब्‍यूटी विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि केले को इस तरह प्रयोग में लाया जाए तो यह बालों और स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद हो सकता है।

केले से बढ़ेगा निखार

केले में मिलने वाले पोटैशियम शरीर के ब्लड फ्लो को बढ़ाने का काम करती है । इससे शरीर में ऑक्सीजन और ब्लड मंत्रा बना रहता है । केला शरीर के लिए कितना फायदेमंद है इस बात का पता आप ऐसे लगा सकते है कि केले का सेवन, रोज की ज़रूरत का 10 प्रतिशत अकेले पूरा करता है । इससे चेहरा निखरा निखरा दिखता है ।

केला बनाएगा आपको खूबसूरत

केला रोज खाने से चेहरे में अंतर ज़रूर दिखेगा । चेहरा पहले से ज्यादा ग्लो करेगा । रोजाना एक केला खाए, इससे पाचनतंत्र ठीक रहेगा, जब पाचनतंत्र ठीक रहेगा तो कब्ज की समस्त नहीं आएगी । अंदर से सफाई होगी तो इसका असर चेहरे पर दिखेगा । आपके त्वचा की कोशिकाएं जल्द हील करेंगी । स्किन को हेल्थी बनाने के लिए आयरन, पोटैशियम, मैग्नीज, मैग्निशियम विटमिन-सी केले में मौजूद हैं ।

केले और केला का छिलका दोनों फायदेमंद

चेहरे को और चमकदार बनाने के लिए केले का छिलका भी प्रयोग में ला सकते है । इस छिलके में भी वही पोषक तत्वा मौजूद होते हैं । केले के छिलके को चेहरे पर लगासे से चेहरा दिनभल ग्लो करता है । टैनिंग भी हटाया जा सकता है । आँखों के नीच काले घेरे भी दूर होंगे ।

केला ऐसे करें इस्तेमाल

एक चम्मच में दो पके हुए केले के छिलके लें, उसमें एक चम्मच शहद, छिलकों को मिसकी में पीस लें, इसका पेस्ट बना लें । इसके बाद इस पेस्ट में आप शहद , नींबू का रस डालकर मिला लें। जहां भी टैनिंग, मुंहासे हो वहा लगा लें। 15 मिनट बाद जब पेस्ट सूख जाए, तो उसे गुनगुने पानी से धो लें । कुछ ही दिनों में फर्क दिखेगा ।

Next Story