Interesting Uses Of Sanitary Pads: सेनेटरी पैड्स के ये अनोखे इस्तेमाल आपको किसी ने नहीं बताए होंगे, जानिए ज़बरदस्त घरेलू जुगाड़
Interesting Uses Of Sanitary Pads:आपको हैरानी होगी कि हर घर में मौजूद सैनेटरी पैड्स का ऐसा भी इस्तेमाल हो सकता है! आप टाॅयलेट की बदबू दूर करने से लेकर स्किन के मामूली कट आ जाने पर ब्लीडिंग रोकने के लिए भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं...

Interesting Uses Of Sanitary Pads: पीरियड्स के दौरान महिलाएं जिन सैनेटरी पैड्स का इस्तेमाल ब्लड फ्लो को संभालने के लिए करती हैं, उन्हीं पैड्स के ऐसे अनोखे दूसरे इस्तेमाल हम आपको बता रहे हैं जो आपको अचरज में डाल देंगे। आपको हैरानी होगी कि हर घर में मौजूद सैनेटरी पैड्स का ऐसा भी इस्तेमाल हो सकता है! आप टाॅयलेट की बदबू दूर करने से लेकर स्किन के मामूली कट आ जाने पर ब्लीडिंग रोकने के लिए भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं सैनेटरी पैड्स के अनोखे इस्तेमाल।
बैंडेज नहीं है तो करें इस्तेमाल
कई बार घर के कामकाज के दौरान उंगलियों में कट आ जाता है और खून निकलने लगता है। और ऐसा भी हो सकता है कि ऐनवक्त पर आपके घर में बैंडेज न मिले। एंटीसेप्टिक क्रीम लगाने पर वह भी टिक नहीं पाती। ऐसे में आप एक सैनेटरी पैड निकालें। उसका इतना बड़ा टुकड़ा काटें जो उंगली पर लिपट सके। अब स्टिकर हटा कर इसे उंगली पर लपेट लें। इससे न केवल सैनेटरी पैड खून का बहाव सोख लेगा, चोट पर पानी नहीं लगेगा बल्कि काम करने में भी आपको सहूलियत होगी।
जूता काट रहा है तो करें यूज़
कई बार जब हम नए जूते पहनते हैं तो पीछे की तरह चोट लगती है। ऐसे में आप सैनेटरी पैड का एक टुकड़ा काटें और उसे जूते के अंदरूनी पिछले हिस्से पर चिपका दें। इससे आपको वहां कुशनिंग मिल जाएगी और चोट नहीं लगेगी।
जूते के सोल पर चिपका लें
कई बार हम जूते ऑनलाइन मंगवा लेते हैं जो हमें पसंद तो आ जाते हैं पर अंदर से उतने साॅफ्ट नहीं होते। अगर आपके पास साॅफ्ट सोल तत्काल लाने की सुविधा न हो तो आप एक सैनेटरी पैड को सोल पर चिपका लें। आपके जूते आपके लिए कंफर्टेबल हो जाएंगे।
टाॅयलेट की बदबू दूर करे
टाॅयलेट की बदबू कोई नयी बात नहीं है। खासकर बारिश में तो कई बार यह बदबू असहनीय हो जाती है। ऐसे में आप एक सैनेटरी पैड लें और इसपर कोई परफ्यूम स्प्रे कर लें। अब इसे टाॅयलेट के वाॅटर टैंक की साइड वाॅल पर चिपका दें। इससे आपका टाॅयलेट खुशबू से महकता रहेगा। आप इस हैक का इस्तेमाल किसी भी रूम या किचन की स्मैल दूर करने के लिए कर सकती हैं।
पसीना सोखे
अगर आप को भी सामान्य से अधिक पसीना आता है और आपके पास डियो खत्म हो गया है तो आप एक सैनेटरी पैड लेकर इसे अपनी टीशर्ट की स्लीव के अंदर चिपका लें। सैनेटरी पैड न केवल पसीना सोखेगा। बल्कि दुर्गंध से भी बचायेगा।
