How to Make Your Eyes Look Bigger Easily: इन सिंपल मेकअप ट्रिक्स से आपकी छोटी आंखें भी एश्वर्या राय सी दिखेंगी बड़ी, खुद से ट्राई करें-फर्क देखें
How to Make Your Eyes Look Bigger Easily: इन सिंपल मेकअप ट्रिक्स से आपकी छोटी आंखें भी एश्वर्या राय सी दिखेंगी बड़ी, खुद से ट्राई करें-फर्क देखें

How to Make Your Eyes Look Bigger Easily: बड़ी-बड़ी आंखें और घनी पलकें सामने वाले को बांध लेती हैं। बात करने वाला आपके चेहरे को कम और आपकी आंखों को ज्यादा देखता है। लेकिन सबके पास बड़ी-बड़ी खूबसूरत आंखों का वरदान नहीं होता। हां लेकिन कुछ सिंपल ट्रिक्स हैं जिनकी मदद से आप अपनी छोटी आंखों को भी बड़ा दिखा सकती हैं। और अगर आपकी आंखें पफी हो गई है, उम्र का उन पर असर हो गया है तो भी ये ट्रिक्स आपके काम आएंगी और आपकी आंखें ज्यादा खुली-खुली और बड़ी देखेंगी। तो ये तय है कि आप भी जरूर जानना चाह रही होंगी कि ये कमाल कैसे होगा? है ना! तो चलिए सीख लेते हैं क्योंकि बहुत ईज़ी है अपनी छोटी आंखों को बड़ा दिखाना।
आई लैशेज़ के नीचे ब्लैक लाइनर
अपनी आंखों को बड़ा दिखाने के लिए आईलैशेस के ऊपर की तरफ ब्लैक लाइनर ना लगाएं बल्कि आईलैशेज़ से नीचे की तरफ वाॅटर लाइन पर आई लाइनर या ब्लैक जैल पैंसिल से लाइनर लगाएं।
हल्के रंग का आई शैडो
अगर आप बिल्कुल पार्लर वाला आई मेकअप चाहती है तो आप शिमरी आईशैडो लगा सकती हैं। इससे आपकी आंखें हीरोइनों की तरह आकर्षक दिखती हैं लेकिन अगर आप अपनी आंखों को सिर्फ सामान्य से बड़ा दिखाना चाहती हैं तो हल्के रंग का आईशैडो लगाएं, वो भी अपनी आईलैशेस के बिल्कुल ऊपर।
पफी एरिया पर डार्क आई शैडो
आपने जो हल्का आई शैडो लगाया है उसके ठीक ऊपर पफी एरिया पर आप थोड़ा सा डार्क आईशैडो लगाए जैसे ब्राउन का कोई शैड। इसे क्रीज़ के ऊपर यानी आपकी आइब्रो के ठीक नीचे तक अच्छी तरह लगाएं।
आईब्रो के काॅर्नर पर हल्का आई शैडो
अब वापस से किसी ब्रश या उंगली में सबसे हल्का वाला आईशैडो लें और उसका हल्का सा शैड अपनी आइब्रो के कॉर्नर पर नीचे लगाएं।
नीचे लगाएं न्यूड काजल
आपको अपनी आंखें बड़ी दिखानी हैं तो उसके लिए आपको अपनी नीचे वाली वाॅटर लाइन पर ब्लैक के बजाय न्यूड काजल लगाना चाहिए। ये आंखों का बड़ा दिखाने के लिए गजब का ट्रिक है।
न्यूड काजल के नीचे डार्क आई शैडो
अब अपने न्यूड काजल की जो लाइन लगाई है उसके नीचे डार्क आईशैडो को हल्का सा टच दें।
पलकों को कर्ल करें
पलकों को कर्ल करना अपनी आंखों का बड़ा दिखाने का एक बहुत बढ़िया और आसान तरीका है। इसके लिए एक आईलैश कर्लर का इस्तेमाल करें। इससे पलकों को ऊपर उठाने में मदद मिलेगी और आंखें बड़ी दिखाई देंगी।
मस्कारा लगाएं
अब अपनी कर्ल की हुई पलकों पर आई मस्कारा लगाएं। नीचे की लैशेज़ पर भी इसे एप्लाई करें। इसके बाद तो संदेह की कोई गुंजाइश ही नहीं रह जाएगी। आपकी आंखें बड़ी दिखेंगी ही। अगर आंखें ज्यादा ही छोटी हैं, तो मार्केट में 'वॉल्यूमाइज़िंग मस्कारा' भी आता है। उसे भी आप खरीद सकती हैं।
आईब्रो को भी अच्छी तरह सैट करें
अब आपकी छोटी आंखें काफी बड़ी दिखने लगी हैं। अपनी आइब्रोज़ को भी अच्छी तरह सेट कर लें और अपनी मनपसंद ड्रेस कैरी करें। खूबसूरत सी हेयर स्टाइल बनाएं और आप शादी की पार्टी में सबका ध्यान खींच लेने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
