How To Get Rid Of Facial Hair: चेहरे पर अनचाहे बालों की ग्रोथ कम करने के लिए घर पर आजमाएं ये दो बहुत आसान तरीके
How To Get Rid Of Facial Hair: चेहरे पर अनचाहे बालों की ग्रोथ कम करने के लिए घर पर आजमाएं ये दो बहुत आसान तरीके

How To Get Rid Of Facial Hair: चेहरे पर अनचाहे बालों की समस्या बहुत काॅमन है। बहुत सारी महिलाएं इस समस्या से जूझती हैं और शर्मिंदा होती हैं। होंठों के ऊपर, गालों पर और चिन के नीचे अनचाहे बाल नज़र आते हैं जो लुक को खराब करते हैं। दूसरों को ये फैशियल हेयर नजर ना आएं, इसके लिए बहुत बार महिलाएं रेजर का भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन ये उनकी स्किन के लिए अच्छा नहीं होता। अच्छी बात ये है कि आप घर पर आसानी से फेशियल हेयर की ग्रोथ कम कर सकती हैं। इसके लिए आप ये दो आसान तरीके आज़मा कर देख सकती हैं।
चेहरे के अनचाहे बाल कम करने के तरीके
चेहरे पर अनचाहे बाल यानी फैशियल हेयर हार्मोनल इंबैलेंस या जेनेटिक वजहों से मुख्य रूप से होते हैं। यहां हम इन अनचाहे बालों से राहत पाने के लिए दो आसान तरीके बता रहे हैं।
० इसे लगाएं
1. शक्कर-हल्दी का लेप
शक्कर-हल्दी का लेप बनाने के लिए आपको एक पेन में चार-पांच चम्मच पानी लेना है और इसमें तीन-चार चम्मच शक्कर डालनी है। अब इसमें दो चुटकी हल्दी डालें और इसे बिना रुके लगातार चलाएं। इसी समय इसमें नींबू के रस की 10-12 बूंदे भी डालें। बिना रुके इसे लगातार चलाएं और तीन-चार मिनट पकाएं। इस तरह एक गाढ़ा लेप तैयार करें। अब इस लेप को ठंडा करें और जहां भी आपको फेशियल हेयर की समस्या हो वहां पर इसको लगाएं। एक-दो मिनट रुकें और फिर ऑपोजिट डायरेक्शन में इसे साफ कर दें।इससे आपको फेशियल हेयर से मुक्ति मिलेगी।
2. फिटकरी-गर्म पानी का लेप
इसे बनाने के लिए फिटकरी को पीस कर पाउडर बना लें। अब एक चम्मच फिटकरी पाउडर में एक चम्मच गर्म पानी मिलाएं। अच्छी तरह मिक्स करें और एक कॉटन बॉल से इसे अपने फेशियल हेयर पर लगा लें। 10 मिनट के लिए छोड़े और फिर इसे वॉश कर दें। हफ्ते में इसे दो बार अप्लाई करें। इससे आपके फेशियल हेयर की ग्रोथ कम हो जाएगी।
० इसे पिएं
गाजर-मूली के बीजों का काढ़ा
फेशियल हेयर की ग्रोथ को कम करने के लिए आपको गाजर-मूली के बीजों से बने काढ़े का खाली पेट सेवन करना है। इसे बनाने के लिए एक कप पानी लें और उसमें आधा चम्मच गाजर के बीज और आधा चम्मच मूली के बीज डालकर उबालें। जब यह पानी उबल कर आधा रह जाए तो इसे छान लें और सुबह खाली पेट इसका सेवन करें। चेहरे के अनचाहे बालों को कम करने के लिए यह काढ़ा बहुत फायदेमंद है।
