Begin typing your search above and press return to search.

How To Apply Lipstick Perfectly: घर बैठे लिपस्टिक लगाने में बनना है 'प्रो' तो फॉलो कीजिए ये सिंपल टिप्स एंड ट्रिक्स, चेहरा खिल उठेगा सेलिब्रिटीज़ सा

How To Apply Lipstick Perfectly: आमतौर पर लेडीज़ बाहर जाने से पहले लिपस्टिक लगाना नहीं भूलतीं। लेकिन लिपस्टिक लगाने का मतलब आपके लिए क्या है? लिपस्टिक उठाई, होठों पर फेरी, दो-तीन बार होंठ मिलाए और निकल पड़े? अगर हां, तो लिपस्टिक लगाने का यह तरीका बिल्कुल सही नहीं है।

How To Apply Lipstick Perfectly: घर बैठे लिपस्टिक लगाने में बनना है प्रो तो फॉलो कीजिए ये सिंपल टिप्स एंड ट्रिक्स, चेहरा खिल उठेगा सेलिब्रिटीज़ सा
X
By Divya Singh

How To Apply Lipstick Perfectly: परफेक्ट लिपस्टिक लगे, माॅइस्ट, साॅफ्ट और उभरे हुए होंठ एक नजर में ध्यान खींचते हैं क्योंकि ये चेहरे का नूर एकदम से बढ़ा देते हैं। इसलिये आमतौर पर लेडीज़ बाहर जाने से पहले लिपस्टिक लगाना नहीं भूलतीं। लेकिन लिपस्टिक लगाने का मतलब आपके लिए क्या है? लिपस्टिक उठाई, होठों पर फेरी, दो-तीन बार होंठ मिलाए और निकल पड़े? अगर हां, तो लिपस्टिक लगाने का यह तरीका बिल्कुल सही नहीं है इससे लिप्स को कलर तो मिलेगा लेकिन वह खूबसूरती नहीं मिलेगी जिसकी आप ख्वाहिशमंद हैं। बल्कि हो सकता है कि इस तरह लिपस्टिक लगाने पर लेडीज़ के ग्रुप में आप हंसी का पात्र जरूर बन जाएं। तो फिर आखिर हम ऐसा क्यों होने दें। लिपस्टिक ही तो लगानी है तो थोड़े से उसके कायदे सीख लेते हैं, प्रो बन जाते हैं और लगाते हैं परफेक्ट लिपस्टिक।

पहला स्टैप- चुनें अपने लिए परफेक्ट लिपस्टिक

लिक्विड लिपस्टिक - पूरे दिन के लिए

अगर आपको सात- आठ घंटे के लिए अपने होठों पर टिकी रहने वाली लिपस्टिक चाहिए तो आप लिक्विड लिपस्टिक ट्राई करें।

क्रीम लिपस्टिक - ड्राई लिप्स के लिए

अगर आपके होंठ बहुत ज्यादा ड्राई रहते हैं तो आप क्रीम लिपस्टिक ट्राई करें। इसमें माॅइस्चर ज्यादा रहता है।

लिप ग्लाॅस

अगर आपको ज्यादा कलरफुल लिप्स नहीं चाहिए और बस एक हल्का सा शैड चाहिए तो लिप ग्लाॅस ट्राई करें।

लिपस्टिक लगाने का तरीका

स्टैप -1 एक्सफोलिएट करें

परफेक्ट लिपस्टिक लगानी है तो सबसे पहले अपने होठों को एक्सफोलिएट करें। जैसे आप मेकअप से पहले अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करते हैं वैसे ही होठों के लिए भी यह जरूरी है। इससे आपके होंठों पर से डेड स्किन निकल जाएगी और लिपस्टिक बहुत खूबसूरत दिखेगी।

स्क्रब करें

इसके लिए शक्कर में शहद मिलाकर आप होठों को हल्के हाथों से दो मिनट रब करें या फिर आप होठों पर लिप बाम या वैसलीन लगा लें और किसी भी टूथब्रश से हल्का-हल्का रब करें।

कब करें

जब आपको बाहर जाना हो उससे 2 घंटे पहले ही होठों को एक्सफोलिएट कर लें। और उसके बाद वैसलीन या कोई भी मॉइश्चराइजर हल्का सा लगाकर छोड़ दें।

स्टैप-2, मॉइश्चराइज़ करें

बाहर जाने के लिए अपने चेहरे का मेकअप शुरू करने से पहले ही अपने होठों को मॉइश्चराइज कर लें। फिर मेकअप शुरू करें। जिससे कि होठों को मॉइश्चराइज होने का पर्याप्त समय भी मिल जाएगा।

अपने होठों को मॉइश्चराइज़ करने के लिए सिंपली आप ठीक-ठाक अमाउंट में वैसलीन लें और उसे अपने होठों पर लगा लें। मेकअप के बाद लिपस्टिक लगाने से पहले एक्स्ट्रा वैसलीन को एक टिशू पेपर से पोंछ दें।

स्टैप -3, कंसीलर लगाएं

जैसे आप अपने चेहरे के दाग-धब्बे छुपाने के लिए कंसीलर लगती हैं वैसे ही अपने होठों पर पिगमेंटेशन को छुपाने के लिए आपको कंसीलर लगाना है। अपनी पसंद का कोई भी कंसीलर आप अपने होठों पर लगा लीजिए। जिससे लिपस्टिक लगाने के बाद आपके होठों का पिगमेंटशन नहीं दिखेगा।

स्टैप - 4, लाइनर लगाना

अब अपने होठों को मनपसंद शेप में लाने के लिए आउटलाइन पर लिप लाइनर लगाएं। मान लीजिए, अगर आपको लगता है कि आपका ऊपर का होंठ थोड़ा कम उभरा हुआ है तो थोड़ा सा अपने होंठ से ऊपर तक लिप लाइनर से लाइन बनाएं। जब बाद में आप इसे लिपस्टिक से भर देंगे तो यह बराबर बैलेंस हो जाएगा। नीचे के होठ पर भी इसी तरह लिप लाइनर का इस्तेमाल करें।

स्टैप - 5, लिपस्टिक लगाना

अब लास्ट में आती है लिपस्टिक लगाने की बारी। पहले ऊपर वाले होंठ की बात कर लेते हैं तो अपने ऊपर के होंठ पर बीच से शुरू करके किनारे की तरफ जाएं। इस तरह अपने आधा होंठ कवर कर लिया। अब बाकी के आधे हिस्से पर भी इसी तरह लिपस्टिक लगाएं यानी बीच से शुरू करके किनारे की तरफ जाएं। लास्ट में ध्यान से लिप लाइनर से बनाई बाउंड्री को भी कवर करें।

नीचे के लिप्स पर एक कॉर्नर से शुरू करते हुए दूसरे कॉर्नर तक पूरी लिपिस्टिक लगाएं। नीचे के होंठ पर लिपस्टिक लगाते टाइम एक बात और ध्यान रखें कि जहां तक आप लिपस्टिक लगाते हैं तो उससे थोड़ा अंदर तक लिपस्टिक लगाएं जिससे कि आप जब बात करेंगे या खाएंगे, उसके लिए मुंह खोलेंगे तो अंदर का लिप्स भी थोड़ा दिखेगा। वह भी लिपस्टिक से हल्का सा कवर रहेगा तो बहुत बढ़िया लगेगा और होंठ के अलग-अलग शैड नहीं दिखाई देंगे।

स्टैप 6,टच अप

एक बात का ध्यान रखें कि आपने कितनी भी महंगी लिपस्टिक क्यों न ली हो, जब आप कुछ खाएंगे या एक-दो घंटे बात करेंगे तो आपकी लिपस्टिक कहीं ना कहीं से थोड़ी सी बिगड़ेगी ही।

इसके लिए अपने बैग में अपनी लिपस्टिक जरूर कैरी करें और उससे जस्ट कुछ सेकंड के अंदर लिप्स पर टच अप कर लें जिससे आपकी लिपिस्टिक फिर से पहले की तरह हो जाएगी और आप बहुत बढ़िया दिखाई देंगी। आपकी फोटोज़ भी बहुत बढ़िया आएंगी।

स्टैप - 7, लिपस्टिक रिमूव करना

घर लौटने के बाद लिपस्टिक को रिमूव भी जरूर करें जिससे आपके होंठ नेचरली ब्यूटीफुल बने रहें। इसके लिए मार्केट में लिपस्टिक रिमूवर आते हैं और अगर आपके पास लिपस्टिक रिमूवर ना हो, तो आप कोकोनट ऑइल या बेबी ऑइल से भी लिपस्टिक को आसानी से रिमूव कर सकती हैं।

Divya Singh

दिव्या सिंह। समाजशास्त्र में एमफिल करने के बाद दैनिक भास्कर पत्रकारिता अकादमी, भोपाल से पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहण की। दैनिक भास्कर एवं जनसत्ता के साथ विभिन्न प्रकाशन संस्थानों में कार्य का अनुभव। देश के कई समाचार पत्रों में स्वतंत्र लेखन। कहानी और कविताएं लिखने का शौक है। विगत डेढ़ साल से NPG न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story