Honey-Lemon Face Pack For Festive Season: करवाचौथ हो या दिवाली, चांद सा चमकता चेहरा चाहिये तो शहद और नींबू के ये फेस पैक फटाफट आजमाइये...
Honey-Lemon Face Pack For Festive Season: करवाचौथ हो या दिवाली, चांद सा चमकता चेहरा चाहिये तो शहद और नींबू के ये फेस पैक फटाफट आजमाइये..

Honey-Lemon Face Pack For Festive Season: किसी का चमकता चेहरा देखकर क्या आपका मन भी हल्का सा उदास हो जाता है कि मेरी स्किन ऐसी क्यों नहीं दिखती? तो इस फेस्टिव सीजन में बिना देर किए आप भी शहद और नींबू से बने ये फेस पैक अपना कर देखिए। शहद और नींबू स्किन के लिए कमाल करते हैं। शहद जहां स्किन में नमी को लाॅक करता है वहीं विटामिन सी और सिट्रिक एसिड से भरपूर नींबू का रस स्किन पर डैड सेल्स को जमने नहीं देता। इसलिए शहद और नींबू के ये फैस पैक अप्लाई करने पर आपका चेहरा फ्रैश और नेचुरली ग्लोइंग नज़र आएगा जो दूसरों को हैरान कर जाएगा। तो चलिए बताते हैं आपको शहद और नींबू से तीन बहुत खास फेस पैक। आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से चुन लीजिए अपना वाला पैक...।
ग्लोइंग स्किन के लिए शहद-नींबू-चावल का आटा फेस पैक
इसे बनाने के लिए दो चम्मच शहद, आधा चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच चावल का आटा एक कटोरी में इकट्ठा करें और इन्हें बहुत अच्छी तरह से मिक्स करें। अब इस पैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करें और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। आधे घंटे बाद अपने हल्के गीले हाथों से इसे मसाज करते हुए निकाल दें और नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें। ये फेस पैक आपके चेहरे को इंस्टेंट ग्लो देगा। चेहरे की डलनैस को दूर करेगा। हफ्ते में एक से दो बार इस फेस पैक का आप इस्तेमाल करें।
ब्लैक-व्हाइट हैड्स से मुक्ति के लिए शहद-नींबू-चोकर फेस पैक
अगर आपके चेहरे पर रफनेस नजर आती है। बहुत ब्लैकहेड्स, व्हाइट हैड्स हैं तो यह फेस पैक आपके लिए है। इसके लिए आप दो चम्मच शहद में आधा चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच गेहूं के आटे का चोकर (आटा छानने के बाद बची भूसी) मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें और मसाज करें। 10 से 15 मिनट हल्के हाथों से मसाज करने के बाद चेहरा धो लें। इससे स्किन पर जमा डैड सेल्स निकल जाएंगे। ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स भी निकल जाएंगे। चेहरा चमकदार और फ्रेश दिखाई देगा।
शहद-नींबू का एंटी एजिंग फेस पैक
अगर अपने चेहरे पर बढ़ती उम्र के निशान आपको परेशान कर रहे हैं तो आपको लंबे समय तक जो फेस पैक नियमित तौर पर अपनाना चाहिए, वह है शहद और नींबू का ऐसा फेस पैक जिसमें या तो आप अंडे की सफेदी मिलाएं, और अगर अंडे का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो मैदा मिलाएं। अनुपात वही है, दो चम्मच शहद, आधा चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच मैदा। और अगर आप अंडे की सफेदी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके लिए आप दो चम्मच शहद, आधा चम्मच नींबू का रस और एक अंडे की सफेदी मिलाएं। इस फेस पैक की एक के ऊपर एक कई लेयर अपने चेहरे पर लगाएं। इन दोनों में से अपनी पसंद के फेस पैक को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा कर रखें फिर चेहरा धो लें। इससे आपको बहुत जल्दी स्किन टाइटनिंग खुद ब खुद महसूस होगी।
