अब केमिकल वाले सोप को कहें अलविदा, मात्र इन 3 चीजों से घर पर बनाये 100% नेचुरल साबुन; जो आपको देगा बेदाग, निखरी त्वचा..जानें पूरा प्रोसेस
क्या आप भी केमिकल वाले साबुन और फेस वॉश से अब परेशान हो चुकें है। तो घबराइए मत, आज हम आपके लिए लाये है होम मेड नेचुरल साबुन बनाने का तरीका जो आपको गोरी, बेदाग त्वचा पाने में काफी मदद करेगा।

Home Made Natural Soap
How to Get Naturally Glowing Skin: आज के आधुनिक जमाने में हर कोई खुद को खुबसूरत दिखाने की कोशिश में लगा हुआ है। जिसके लिए लोग तरह -तरह के केमिकल्स वाले फेस वॉश और साबुन का इस्तेमाल करते है। जिससे उनको आगे चलके कई तरह की स्किन संबंधी परेशानियां होने लगती है। जो की एक बड़ी समस्या है, लेकिन अब आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है, कियोंकि आज हम आपके लिए कुछ देशी तरीके लाये है। जिससे आप घर बैठे देशी साबुन बना सकते है। तो चलिए जानते है इन आसान तरीकों के बारे में विस्तार से..
साबुन बनाने के लिए जरूरी चीजें
नींबू का छिलका आपकी स्किन को नेचुरल तरीके से साफ और चमकदार बनाता है, और जब इसे सुखाकर पाउडर बना लिया जाता है, तो इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। उबटन पाउडर या बेसन डेड स्किन को हटाने और रंग निखारने में मदद करते हैं, जो स्किन के लिए बहुत अच्छा स्क्रब माना जाता है। साबुन बेस वह चीज होती है जिससे साबुन बनता है और उसकी शेप बनती है, जिसे आप आसानी से मार्केट से खरीद सकते हैं। इन तीन चीज़ों को मिलाकर आप अपना खुद का नेचुरल साबुन बना सकते हैं।
साबुन बनाने की विधि
सबसे पहले साबुन बेस को हल्की आंच पर गरम करें ताकि वह आसानी से पिघल जाए। फिर इसमें नींबू का छिलका पाउडर और उबटन या बेसन डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इस मिश्रण को किसी साफ और सूखे साँचे (मोल्ड) में डाल दें और इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। कुछ घंटों बाद जब साबुन पूरी तरह जम जाए, तो उसे निकालकर इस्तेमाल करें।
इस साबुन के फायदे
यह साबुन आपकी स्किन को नेचुरल तरीके से अच्छी तरह साफ करता है और चेहरे की खूबसूरती और चमक को बढ़ाता है। खास बात ये है कि गर्मियों में यह शरीर को ठंडक भी देता है, जिससे आपको राहत महसूस होती है। इसमें कोई साइड इफेक्ट नहीं होता, इसलिए यह बच्चों और बड़ों दोनों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है।
पिंपल्स और दाग-धब्बों से छुटकारा
इसके आलावा, अगर आपकी त्वचा पर पिंपल्स या दाग-धब्बे हैं या चेहरे की चमक कम हो गई है, तो नीम साबुन आपके लिए बहुत बढ़िया साबित हो सकता है। नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स और स्किन की गंदगी को दूर करने में मदद करते हैं। नीम साबुन बनाने के लिए आपको नीम पाउडर चाहिए जो पिंपल्स और गंदगी हटाने के काम आता है, साबुन बेस यानी ग्लिसरीन बेस जो साबुन को मज़बूती और शेप देता है, और एलोवेरा जेल या गुलाब जल जो आपकी स्किन को ठंडक और नमी देता है ताकि वह स्वस्थ और मुलायम बनी रहे। ये सभी चीजें मिलाकर आप घर पर एक नेचुरल और असरदार नीम साबुन बना सकते हैं।
नीम साबुन बनाने की आसान विधि
सबसे पहले साबुन बेस को धीमी आंच पर गरम करके पिघला लें। फिर उसमें नीम पाउडर और एलोवेरा जेल या गुलाब जल डालकर अच्छे से मिला लें। इस मिश्रण को किसी मोल्ड में डालकर ठंडा होने के लिए छोड़ दें। जब साबुन पूरी तरह जम जाए, तो उसे निकालकर अपनी स्किन पर इस्तेमाल कर सकते है।
नीम साबुन के फायदे
यह साबुन चेहरे को गहराई से साफ करता है और पिंपल्स व दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा को ठंडक और नमी मिलती है, जिससे स्किन ताजी और मुलायम महसूस होती है। साथ ही, यह पूरी तरह से सुरक्षित होता है, इसलिए बच्चे और बड़े दोनों इसे बिना किसी चिंता के इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो नीम पाउडर ज्यादा डालें क्योंकि ये स्किन को साफ करने में मदद करता है। अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो एलोवेरा जेल या गुलाब जल की मात्रा बढ़ाएं ताकि आपकी स्किन में नमी बनी रहे। और अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो बेसन या उबटन पाउडर हल्का-फुल्का इस्तेमाल करें ताकि आपकी त्वचा को कोई नुकसान ना पहुंचे।
घर पर ये नेचुरल साबुन बनाकर आप महंगे और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स की जगह सेहतमंद और प्राकृतिक विकल्प अपना सकते हैं। इससे आपकी स्किन न सिर्फ साफ और चमकदार होगी बल्कि आप बिना साइड इफेक्ट के खूबसूरती का आनंद भी ले सकेंगे। इस तरह आप अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी में सरल और प्राकृतिक तरीकों को अपनाकर अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं और खूबसूरत बन सकते हैं।
