Begin typing your search above and press return to search.

Heart Attack Vaccine : अब हार्ट अटैक से नहीं जाएगी किसी की जान? चीन ने बनाई वैक्सीन, किया ये है बड़ा दावा!

Heart Attack Vaccine: दिल की बीमारी दुनिया भर में मौतों का एक प्रमुख कारण बन गई है। भारत में तो हर तीन में से एक मौत हृदय रोग के कारण होती है। इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए चीनी वैज्ञानिकों ने एक बड़ी खोज की है।

Heart Attack Vaccine : अब हार्ट अटैक और स्ट्रोक से नहीं जाएगी किसी की जान? चीन ने बनाई वैक्सीन, किया ये है बड़ा दावा!
X
By Ragib Asim

Heart Attack Vaccine: दिल की बीमारी दुनिया भर में मौतों का एक प्रमुख कारण बन गई है। भारत में तो हर तीन में से एक मौत हृदय रोग के कारण होती है। इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए चीनी वैज्ञानिकों ने एक बड़ी खोज की है। उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने हार्ट अटैक और स्ट्रोक से बचाव के लिए एक वैक्सीन विकसित की है। यह वैक्सीन धमनियों में कोलेस्ट्रॉल के जमाव को रोककर खून के थक्के बनने से रोकेगी, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा कम होगा।

क्या है यह वैक्सीन?

चीनी वैज्ञानिकों का कहना है कि यह वैक्सीन शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करती है और धमनियों में प्लाक (कोलेस्ट्रॉल का जमाव) को जमने से रोकती है। कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ने से धमनियों में प्लाक जमता है, जिससे खून का प्रवाह बाधित होता है और हार्ट अटैक या स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। यह वैक्सीन शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाकर धमनियों में प्लाक को जमने से रोकती है।

कैसे काम करती है यह वैक्सीन?

वैज्ञानिकों ने पाया कि p210 नामक एक प्रोटीन शरीर के इम्यून सिस्टम को सक्रिय करता है, जो धमनियों में प्लाक को जमने से रोकता है। यह वैक्सीन इसी प्रोटीन पर आधारित है। अगर यह वैक्सीन इंसानों पर सफल होती है, तो यह हृदय रोग से होने वाली मौतों को कम करने में एक बड़ा कदम साबित होगी।

चूहों पर सफल रहा प्रयोग

चीनी वैज्ञानिकों ने इस वैक्सीन का परीक्षण चूहों पर किया है। इस स्टडी में पाया गया कि वैक्सीन ने चूहों की धमनियों में प्लाक को जमने से रोक दिया। यह अपनी तरह की पहली रिसर्च है, जिसमें धमनियों में प्लाक के जमाव को रोकने में सफलता मिली है। नानजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों का कहना है कि यह नैनो वैक्सीन प्री-क्लिनिकल डेटा में सफल रही है।

दुनिया भर में हृदय रोग से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार, हर 34 सेकंड में एक व्यक्ति की मौत हृदय रोग के कारण होती है। ऐसे में यह वैक्सीन हृदय रोग से बचाव के लिए एक क्रांतिकारी कदम साबित हो सकती है।

अब वैज्ञानिकों का लक्ष्य इस वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण करना है। अगर यह परीक्षण सफल होता है, तो यह वैक्सीन लाखों लोगों की जान बचाने में मददगार साबित होगी। चीनी वैज्ञानिकों की यह खोज हृदय रोग से लड़ने में एक नई उम्मीद जगाती है। अगर यह वैक्सीन इंसानों पर सफल होती है, तो यह हृदय रोग से होने वाली मौतों को कम करने में एक बड़ा कदम साबित होगी।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य ज्ञान पर आधारित है। किसी भी नई दवा या उपचार को अपनाने से पहले डॉक्टर या हेल्थकेयर प्रोफेशनल से सलाह जरूर लें।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story