Begin typing your search above and press return to search.

Health News: क्या है ये सूजन वाली बीमारी? जिसकी वजह से गई इस मशहूर एक्ट्रेस की जान, जानें इसे आपको कितना है खतरा...

Health News: क्या है ये सूजन वाली बीमारी? जिसकी वजह से गई इस मशहूर एक्ट्रेस की जान, जानें इसे आपको कितना है खतरा...

Health News: क्या है ये सूजन वाली बीमारी? जिसकी वजह से गई इस मशहूर एक्ट्रेस की जान, जानें इसे आपको कितना है खतरा...
X
By Gopal Rao

Health News: बॉलीवुड के मशहूर एक्ट्रेस आमिर खान की मूवी 'दंगल' में बबीता कुमारी फोगाट के बचपन का किरदार निभाने वाली सुहानी भटनागर का 16 फरवरी को दिल्ली में निधन हो गया. उनकी उम्र मात्र 19 साल की उम्र में डर्मेटोमायोसिटिस के कारण मौत हो गई है. डर्मेटोमायोसिटिस क्या है, कारण, लक्षण और इस दुर्लभ सूजन वाली बीमारी के बारे में आइए जानते है सब कुछ में...

क्या है डर्मेटोमायोसिटिस:- डर्मेटोमायोसिटिस, पॉलीमायोसिटिस का एक रूप है जो इंसान के मसल्स के अलावा उसकी स्किन को भी प्रभावित करता है. यह मसल्स को कमजोर करने के साथ-साथ त्वचा पर चकत्ते का कारण बनती है. यह गंभीर लक्षण भी पैदा कर सकता है जो आपकी सांस लेने और निगलने की क्षमता को प्रभावित करती है. डॉक्टरों का कहना कि, 'डर्माटोमायोसिटिस बहुत ही दुर्लभ बीमारी है जो 1 लाख लोगों में से 2-3 को प्रभावित करती है. इस बीमारी का सटीक कारण अज्ञात है लेकिन यह मसल्स के वायरल संक्रमण के कारण हो सकता है जो शरीर के मसल्स और अन्य टिश्यू में ऑटोएंटीबॉडी विकसित होने, जीवाणु संक्रमण होने, वैक्सीनेशन, यूवी विकिरण के कारण हो सकते हैं.' वही 'कभी-कभी कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली स्टैटिन जैसी दवाएं भी डर्माटोमायोसिटिस के लिए जिम्मेदार हो सकती हैं.'

डर्माटोमायोसिटिस के लक्षण:- 'डर्माटोमायोसिटिस में शरीर में सूजन के साथ-साथ मसल्स कमजोर हो जाते हैं और शरीर पर दाने हो जाते हैं. शरीर पर दाने बैंगनी रंग के होते हैं जो आंखों के आसपास, गर्दन, गाल, छाती के सामने या ऊपरी पीठ पर होते हैं. कंधे, ऊपरी हाथ, हिप्स, जांघ और गर्दन के मसल्स में दर्द होता है और काफी कमजोर हो जाते हैं इसलिए इससे प्रभावित व्यक्ति को हाथ कंधे से ऊपर उठाने में भी काफी मुश्किल होती है. जोड़ों में दर्द और सूजन, हार्ट और फेफड़ों के मसल्स में सूजन, नाखूनों की सिलवटों पर क्यूटिकल्स, ब्लड वेसिल्स में सूजन इसके प्रमुख लक्षण हैं.

बीमारी की जांच और इलाज:- डर्माटोमायोसिटिस बीमारी का पता लगाने के लिए मरीज को पीईटी स्कैन की आवश्यकता हो सकती है. डॉक्टर मांसपेशियों के अंदर सूजन की पुष्टि करने के लिए बायोप्सी, चेस्ट स्कैन और एमआइआई भी कर सकता है. वैसे तो डर्मेटोमायोसिटिस का कोई इलाज नहीं है लेकिन स्पीच थेरेपी, आईवीआईजी, इम्यूनोसप्रेसेन्ट दवां, कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स, फिजिकल थेरेपी, एक्सरसाइज और आराम से इसके लक्षणों को कम कर सकते हैं.अगर इलाज न किया जाए तो इससे प्रभावित लोगों को निगलने और सांस लेने में भी परेशानी हो सकती है. इस बीमारी को तुरंत इलाज की जरूरत होती है. जितनी जल्दी इलाज शुरू करेंगे, उतनी अधिक संभावना है कि आप गंभीर लक्षणों से बच सकते हैं.

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story