Begin typing your search above and press return to search.

Haldi Facepack Side Effects: चेहरे पर हल्दी लगाने से पहले ज़रूर जान लें ये बातें, वरना हो सकता है बड़ा स्किन रिएक्शन!

Haldi Side Effects on Face: हल्दी को भारतीय रसोई में ही नहीं, बल्कि आयुर्वेदिक औषधि के रूप में भी खास जगह मिली है। शादी-ब्याह से लेकर स्किनकेयर तक, इसे चेहरे पर लगाने का चलन पुराना है।

Haldi Facepack Side Effects: चेहरे पर हल्दी लगाने से पहले ज़रूर जान लें ये बातें, वरना हो सकता है बड़ा स्किन रिएक्शन!
X
By Ragib Asim

Haldi Side Effects on Face: हल्दी को भारतीय रसोई में ही नहीं, बल्कि आयुर्वेदिक औषधि के रूप में भी खास जगह मिली है। शादी-ब्याह से लेकर स्किनकेयर तक, इसे चेहरे पर लगाने का चलन पुराना है। माना जाता है कि हल्दी फेसपैक से चेहरे पर निखार आता है और दाने-पिंपल्स दूर रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हल्दी हर किसी की त्वचा पर अच्छा असर नहीं डालती? कुछ लोगों के लिए यह उल्टा नुकसानदायक भी साबित हो सकती है।

त्वचा विशेषज्ञों का कहना है कि हल्दी में मौजूद एक्टिव घटक संक्रमण और सूजन से लड़ते हैं, पर कुछ स्किन टाइप्स पर एलर्जी या रिएक्शन भी कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी सोशल मीडिया या इंटरनेट से देख कर हल्दी फेसपैक लगाने की सोच रहे हैं तो पहले यह जरूर जान लें कि किन लोगों को हल्दी से परहेज करना चाहिए।

1. बहुत संवेदनशील त्वचा वाले लोग

जिनकी स्किन बहुत जल्दी लाल हो जाती है, जरा सी चीज से जलन या खुजली होने लगती है, उन्हें हल्दी से दूरी बनानी चाहिए। हल्दी के एंटीसेप्टिक तत्व सेंसिटिव स्किन पर रैशेज या खुजली बढ़ा सकते हैं।

2. ड्राय स्किन वालों को भी हो सकता है नुकसान

अगर आपकी त्वचा ज्यादा रूखी रहती है तो हल्दी चेहरे से नमी सोख सकती है। इससे ड्रायनेस और बढ़ सकती है, त्वचा में खिंचाव और पपड़ी जैसी समस्या हो सकती है।

3. स्किन एलर्जी वालों को न लगाएं हल्दी

जिन्हें पहले से स्किन एलर्जी की परेशानी रहती है या पहले हल्दी लगाने पर रिएक्शन हो चुका है, वे भूलकर भी हल्दी फेसपैक न लगाएं। इससे चेहरे पर लाल चकत्ते, सूजन और जलन हो सकती है।

4. एक्जिमा या प्सोरायसिस जैसी स्किन डिजीज में खतरनाक

अगर किसी को एक्जिमा, प्सोरायसिस या कोई पुरानी स्किन प्रॉब्लम है तो चेहरे पर हल्दी लगाना हालत बिगाड़ सकता है। इससे खुजली और इरिटेशन ज्यादा हो सकती है।

5. बार-बार पिंपल्स निकलने वालों को भी सतर्क रहना चाहिए

हल्दी से पिगमेंटेशन की शिकायत भी कुछ लोगों को हो जाती है। पिंपल्स की स्किन पर हल्दी पेस्ट दाग छोड़ सकता है। ऐसे में चेहरे पर हल्दी लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।

हल्दी लगाने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

हल्दी प्राकृतिक होने के बावजूद हर स्किन टाइप के लिए सही नहीं मानी जाती। इसलिए चेहरे पर कोई भी घरेलू नुस्खा अपनाने से पहले अपनी त्वचा की प्रकृति समझें और विशेषज्ञ से सलाह लें। बिना डॉक्टरी सलाह के DIY फेसपैक अपनाना नुकसानदेह हो सकता है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story