Begin typing your search above and press return to search.

मुर्गी ने दी हरे रंग की ज़रदी वाले अंडे!, कारण जानकर हैरान रहे गए लोग... VIDEO देखकर बोले- Oh My God!

मुर्गी ने दी हरे रंग की ज़रदी वाले अंडे!, कारण जानकर हैरान रहे गए लोग... VIDEO देखकर बोले- Oh My God!
X
By NPG News

डेस्क I सोशल मीडिया पर आपने अक्सर हैरान कर दे वाली वीडियो देखी होगी. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो तहलका मचाया रहा है जिसे देखकर आपको यकीन करना मुस्की हो जाएगा. लेकिन अगर आप से ये सवाल पूछा जाए तो "पहले मुर्गी आई या अंडा" आपके पास इसका जवाब नहीं होगा. ऐसा ही वायरल हो रहा वीडियो में भी कुछ खास है. जानिए आखिर क्या खास है इस वायरल वीडियो में...

दरअसल, जब से इस दुनिया की शुरुआत हुई है लोग यही सवाल पूछ रहे हैं. अभी दुनिया इस सवाल का जवाब तो खोज भी नहीं पाई और अब एक और बड़ा सवाल कि क्या मुर्गी हरे अंडे दे सकती हैं? अब आप सोच रहे होंगे कि अब तक तो मुर्गियां जो अंडे देती थीं उसकी ज़रदी तो पीले रंग की होती है, फिर ये हरे रंग का क्या फंडा है? केरल के एक गांव में मुर्गियां हरी ज़रदी वाले अंडे देती हैं. सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. मगर अभी भी लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि आख़िर एक मुर्गी हरे रंग की ज़रदी वाले अंडे कैसे दे सकती है? केरल के वेटरीनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी ने अपनी शोध में बताया कि इन मुर्गियों को कुछ खास तरह का खाना खिलाया गया था, जिसकी वजह से इन अंडों की जर्दी हरे रंग की है. वैज्ञानिकों का मानना है कि हो सकता है कि मुर्गियों को ज़्यादातर हरी सब्जियां या पत्ते खिलाए जाते होंगे. इसी कारण से अंडों की जरदी हरे रंग की होती है. सोशल मीडिया पर यह सवाल अभी भी लोगों के जेहन में है. लोग जानना चाहते हैं कि इस अंडे का स्वाद कैसा है? क्या ये आम अंडों जैसे हैं? इस पर शीहाबुद्दीन बताते हैं कि स्वाद में बिल्कुल दोनों अंडे सामान्य हैं. रंग के कारण स्वाद में कोई बदलाव नहीं है. देखिए वीडियो...


Next Story