Gajar Khane Ke Fayde: बुढ़ापे में भी दौड़ेंगें फर्राटे से,हार्ट भी रहेगा फिट अगर रोज़ खाएंगे गाजर, जानिये गाजर खाने के कमाल के फायदे...
Gajar Khane Ke Fayde: बुढ़ापे में भी दौड़ेंगें फर्राटे से,हार्ट भी रहेगा फिट अगर रोज़ खाएंगे गाजर, जानिये गाजर खाने के कमाल के फायदे...

Gajar Khane Ke Fayde: खरगोश गाजर खाता है और पल में छूमंतर हो जाता है। वैसे ही अगर आप भी रोजाना दो रसीली गाजर खाने का नियम बना लेंगे तो बुढ़ापे तक आपके शरीर में जबरदस्त ताकत और फुर्ती बनी रहेगी। हमेशा यह बताया जाता है कि गाजर खाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है लेकिन सच तो ये है कि गाजर खाने से आपके पूरे शरीर में ऐसी ताकत और चपलता आती है कि लोग आपको देखकर दंग रह जाएं। विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर मीठी और रसीली गाजर के फायदे कमाल के हैं, आइये जानते हैं।
हार्ट के लिए फायदेमंद
फाइबर, पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर गाजर हमारी हार्ट हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद है। यह बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करती है और ब्लड फ्लो को रेगुलेट करती है जिससे दिल पर बोझ नहीं पड़ता। साथ ही पोटैशियम से भरपूर है इसलिए ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रण में रखती हैं यानी कि गाजर हमारे दिल की सच्ची साथी है।
बच्चों के संपूर्ण विकास में मदद
बच्चों को गाजर जरूर खिलाएं। गाजर खाने से उनके संपूर्ण विकास में मदद मिलती है। साथ ही यह बच्चों के पेट से कीड़े निकालने में भी मदद करती है। ये कीड़े उनके विकास में बाधक बनते हैं। इसलिए बच्चों को गाजर जरूर खिलाएं। अगर बच्चे कच्ची गाजर न खाएं तो उन्हें गाजर का हलवा बना कर दें या गाजर का जूस पिलाएं।
कैंसर से बचाव
अगर आप नियमित रूप से गाजर खाते हैं तो आपका विभिन्न तरह के कैंसर से भी बचाव होता है। दरअसल गाजर में बीटा कैरोटीन जैसे कैरोटीनॉयड और अन्य फाइटोकेमिकल्स हैं जो गाजर को कैंसर-रोधी क्षमता प्रदान करते हैं। बीटा कैरोटीन फेफड़ों के कैंसर से बचाता है। वहीं गाजर एक स्टार्च रहित सब्जी है जो ब्रेस्ट कैंसर और मूत्राशय कैंसर से भी बचाती है। ncbi की रिसर्च के अनुसार "कच्ची गाजर का लगातार सेवन फेफड़ों के कैंसर से बचाता है जिनमें आंत का कैंसर, अग्नाशय का कैंसर शामिल हैं। यह ल्यूकेमिया में भी प्रभावी है।"
आंखों की रौशनी बेहतर करे
यह गाजर खाने का सर्वविदित लाभ है।गाजर में बीटा कैरोटीन होता है जो शरीर में जाकर विटामिन ए बनाता है। विटामिन ए हमारी अच्छी दृष्टि के लिए बहुत जरूरी है। साथ ही गाजर में विटामिन सी भी होता है। इसके सेवन से मोतियाबिंद और रतौंधी जैसी बीमारियों से भी बचाव होता है। आंखों की रोशनी के लिए जब भी गाजर का सेवन करें तो उसे थोड़े से घी या तेल में हल्का सा भून कर लें तब उसके फायदे बढ़ जाते हैं।
पेट के लिए अच्छी
फाइबर से भरपूर गाजर हमारे पाचन के लिए भी बहुत अच्छी है। फाइबर कब्ज से राहत देता है, मल त्याग को नियमित करता है और स्वस्थ पाचन तंत्र को बनाए रखने में मदद करता है । जिन बच्चों के पेट में दर्द बने रहने की समस्या होती है उनके लिए भी गाजर बहुत फायदेमंद है।
डायबिटीज़ में फायदेमंद
गाजर में मौजूद फाइबर ब्लड में शुगर के एब्ज़ार्पशन को धीमा करके और इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार करके डायबिटीज पेशेंट की मदद कर सकता है। गाजर का ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी कम (16-41 के बीच) होता है। इसलिए डायबिटीज पेशेंट के लिए यह एक अच्छा सलाद है जो उन्हें अपने हर मील से पहले लेना चाहिए।
स्किन की चमक बढ़ाए
गाजर में विटामिन ए और सी के साथ एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो फ्री रेडिकल से लड़ते हैं। ये फ्री रेडिकल्स हमारी त्वचा को खराब करने के लिए जिम्मेदार होते हैं। नियमित रूप से गाजर का सेवन करने से स्किन ग्लो करती है और इसमें कसावट भी बनी रहती है।
इम्यूनिटी बढ़ाए
गाजर में विटामिन ए की अच्छी मात्रा होती है वही विटामिन सी की मात्रा ठीक-ठाक होती है। इसलिए इसके सेवन से हमारी इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होती है और सीज़नल फ्लू, कफ़ और कोल्ड समेत विभिन्न बीमारियों से लड़ने की हमारी क्षमता बढ़ती है।
वेट लाॅस में मदद
गाजर वेट लॉस के लिए प्रयासरत लोगों के लिए भी बहुत अच्छी है। इसमें कैलोरी कम होती है वहीं फाइबर बहुत अधिक होता है। इसलिए गाजर खाने से बहुत देर तक पेट भरा रहता है और आप अनावश्यक चीज़ें अपने पेट में नहीं भरते। इससे वेट लॉस में मदद मिलती है।
