Famous Dubai Chocolate Lassi Recipe: दुनिया भर से लोग दुबई जाकर ज़रूर पीते हैं चाॅकलेट लस्सी, आप बनाएं घर बैठे, पढ़िए रेसिपी
Famous Dubai Chocolate Lassi Recipe: दुबई आजकल लोगों का पसंदीदा डेस्टिनेशन बना हुआ है और दुबई की बेहतरीन रेसिपी है चाॅकलेट लस्सी।

Famous Dubai Chocolate Lassi Recipe: दुबई आजकल लोगों का पसंदीदा डेस्टिनेशन बना हुआ है और दुबई की बेहतरीन रेसिपी है चाॅकलेट लस्सी। यह विदेशी पर्यटकों के बीच खासी लोकप्रिय है। लेकिन लोगों की फेवरेट इस लस्सी को पीने के लिए आपको दुबई जाने की ज़रूरत नहीं है। इसे आप घर बैठे बहुत आसानी से बना सकते हैं। चाॅकलेट लस्सी है तो चाॅकलेट तो इसमें जाएगी ही, लेकिन इसका सीक्रेट इंग्रीडिएंट्स कौन सा है, ये आपको रेसिपी पढ़ने के बाद ही पता चलेगा। तो चलिए अपने घर में बनाते हैं फेमस दुबई लस्सी।
दुबई चाॅकलेट लस्सी की सामग्री
दही-3 चौथाई कप
दूध - 3 चौथाई कप
चाॅकलेट बार - 50 ग्राम
सोक्ड पिस्ता पेस्ट-4 चम्मच
आइस क्यूब्स - 5-6
ग्रेटेड चाॅकलेट-सजाने के लिए या
कोको पाउडर - डस्ट करने के लिए
दुबई चाॅकलेट लस्सी ऐसे बनाएं
1. दुबई चाॅकलेट लस्सी बनाने के लिए सबसे पहले चाॅकलेट को पीस लें। अब इसमें दूध एड करें और वापस मिक्सी चला लें। आप चाॅकलेट बार की जगह चाॅकलेट सिरप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. अब इसमें भिगोए हुए पिस्ते का पेस्ट और दही डालें और ब्लैंड करें।
3. अब आइस क्यूब्स डालें और एक बार और मिक्सी चलाएं।
4. अब इसे ग्लास में निकालें। कोको पाउडर से डस्ट करें या ग्रेटेड चाॅकलेट से सजाएं और चिल्ड सर्व करें।