Eye Makeup For Biginners: बिगिनर्स बिना डरे घर में ऐसे लगाएं आई शैडो, दो-चार बार की प्रेक्टिस में सीख जाएंगी परफेक्ट आई मेकअप करना
Eye Makeup For Biginners: बिगिनर्स बिना डरे घर में ऐसे लगाएं आई शैडो, दो-चार बार की प्रेक्टिस में सीख जाएंगी परफेक्ट आई मेकअप करना

Eye Makeup For Biginners: अगर आप भी अपनी किसी फ्रैंड का खूबसूरत आई मेकअप देख कर हैरान हैं और इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रही हैं कि उसने ऐसा मेकअप घर में खुद करना सीख लिया है तो यकीकन आपको दिल थामना होगा। क्योंकि वास्तव में घर में खूबसूरत आई मेकअप करना,परफेक्टली आई शैडो लगाना बिल्कुल संभव है। एक बार आई शैडो पैलेट और ज़रूरी ब्रश जैसी कुछ चीजें आपको बेशक लेनी होंगी और थोड़ी प्रेक्टिस करनी होगी। लेकिन ये तय है कि आप दो-चार बार में ही बाहर काॅन्फिडेंस से निकलने लायक आई मेकअप करना सीख जाएंगी। चलिए सिंपल स्टेप्स में जानते हैं आई मेकअप करना।
स्टेप -1
सबसे पहले फेस वॉश कर लें। और पूरे चेहरे पर अच्छी तरह मॉइश्चराइजर लगा लें।
स्टैप - 2
अब एक उंगली में थोड़ा सा बेस आई शैडो प्राइमर लें और उसे अपनी पूरी पलक पर अच्छी तरह लगाएं। बहुत से लोग इसके लिए कंसीलर भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन कंसीलर में हल्का सा ऑइल होता है जो बाद में आपके आईशैडो को बिगाड़ सकता है इसलिए प्राइमर यूज़ करना बेहतर है।
स्टैप - 3
अब एक ब्रश में लूज़ पाउडर लें और इसे पूरी पलक पर लगाकर अच्छी तरह ब्लैंड करें। क्योंकि बिना पाउडर से सैट किए आगे जब आप आईशैडो लगाएंगी तो वह अच्छी तरह ब्लैंड नहीं होगा।
स्टैप - 4
अब एक फ्लफी ब्रश से हल्के शैड वाला आई शैडो अपनी पलक पर अप्लाई करें। हमेशा ध्यान रखें कि अप्लाई करने से पहले एक्स्ट्रा प्रोडक्ट को आप झड़ा दें। अब बैक एंड फोर्थ मोशन में आप पूरी पलक पर लाइट कलर का आई शैडो लगा कर ब्लैंड कर लें।
स्टेप - 5
अब अपनी पसंद के कलर का थोड़ा डार्कर शैड का आई शैडो लें और उसे अपनी पलक के बाहरी कोने पर लगाएं और ब्लैंड करते हुए अंदर तक लाएं। ब्लैंड करने के लिए फ्लफी ब्रश लें। इसे बैक एंड फोर्थ और फिर सर्कुलर मोशन में ब्लैंड करें।
स्टैप - 6
अब अपनी फिंगर टिप पर शिमर शैड लें और इसे अपनी पलक के बीचों-बीच क्रीज़ से लेकर नीचे तक उंगली की ही मोटाई में लगाएं। अब इसे परफेक्टली ब्लैंड करें।
स्टेप - 7
अब लास्ट में आईलाइनर और मस्कारा लगाकर अपने आई मेकअप को कंप्लीट करें।
न करें ये गलतियां
1. ब्रश को ब्रिसल्स के पास से ना पकड़ें। इससे आईशैडो लगाते समय ज्यादा प्रेशर पड़ जाता है और कलर काफी पैची दिखता है।
2. ब्रश थोड़ी दूर से पकड़ें जहां तक आपका ब्रश पर नियंत्रण रहे लेकिन प्रेशर ज्यादा ना पड़े।
3. ब्रश को हमेशा सीधा पकड़ें ना ही ब्रश आंखों के नीचे की तरफ से लेकर जाएं ना ऊपर की तरफ से।
4. आईशैडो लगाते समय सारा खेल ब्लैंडिंग का है। इसलिए परफेक्टली ब्लैंड करें। जब तक यह सारा कलर अच्छी तरह ब्लैंड ना हो जाएं, ब्लैंड करते रहें।
