Begin typing your search above and press return to search.

DIY Face Packs of Bollywood Actresses: ये हैं आपकी पसंदीदा हीरोइनों के पसंदीदा 'DIY फेस पैक'...आप कौन सा ट्राई करेंगी?...

DIY Face Packs of Bollywood Actresses: ये हैं आपकी पसंदीदा हीरोइनों के पसंदीदा DIY फेस पैक...आप कौन सा ट्राई करेंगी?...
X
By Gopal Rao

DIY Face Packs of Bollywood Actresses: सजधज का त्योहार है दिवाली। इस खास मौके पर हर महिला संवरना चाहती है, अपना रूप निखारना चाहती है। रूप की बात हो तो बाॅलीवुड हसीनाओं का चेहरा आंखों में तैर ही जाता है। अपनी त्वचा की देखभाल के लिए हीरोइनें भी आप ही की तरह घरेलू और नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करती हैं और सभी के अपने-अपने खास 'DIY फेस पैक' हैं जिनपर वे सबसे ज्यादा भरोसा करती हैं। यहां हम कुछ चर्चित अभिनेत्रियों के पसंदीदा फैस पैक के बारे में बता रहे हैं। आप खुद के स्किन टाइप को जिससे रिलेट करती हों, उसे आज़मा सकती हैं।

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट आज के दौर की स्टाइल आइकाॅन तो हैं हीं,नेचुरली ब्यूटीफुल भी हैं। और अपनी नेचुरल ब्यूटी को संवारने के लिए वे कुछ खास पत्तियों पर भरोसा करती हैं। आलिया का फेस पैक बनता है नीम और तुलसी की पत्तियों से। एक-एक मुट्ठी नीम और तुलसी की धुली हुई पत्तियों को वे गुलाब जल मिलाकर पीसती हैं और इस हरे रंग के फेस पैक को वे अपने लिए सबसे फायदेमंद मानतीं हैं। पहले वे हर्बल फेस वाॅश से फेस क्लीन करती हैं। फिर 30 मिनट तक इस फेस पैक को लगाकर रखती हैं। उसके बाद चेहरा धो लेती हैं। शायद यही राज़ है कि वे नो मेकअप लुक में भी इतनी खूबसूरत लगती हैं।

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण को बेंटोनाइट क्ले फेस पैक पर भरोसा है। वे बताती हैं कि इस क्ले में एंटीबैक्टीरियल गुण के साथ-साथ डेड स्किन को हटाने वाले गुण भी पाए जाते हैं। वे इसके लिए एक टेबल स्पून बेंटोनाइट क्ले में दो टेबल स्पून पानी मिलाती हैं। इसमें टी ट्री आयल की कुछ बूंदे मिलाती हैं। फिर इसमें आधी चम्मच पिसे हुए ओट्स मिलाती हैं और इसे अपने फेस पर एप्लाई करती हैं। उनका ये फेस पैक ऑइली स्किन की केयर के लिए परफेक्ट है।

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा को अपना रूप निखारने के लिए नीम के औषधीय गुणों पर भरोसा है। वे अपने DIY फेस पैक का सीक्रेट यूं रिवील करती हैं - दो बड़े चम्मच नीम पाउडर लें।इसमें एक-एक चम्मच दही और गुलाब जल मिलाएं। ज़रूरत अनुसार थोड़ा दूध मिलाएं। अब इस पैक को चेहरे पर लगाएं और सूखने पर नाॅर्मल पानी से धो लें। बस इतनी सी कोशिश से आपकी स्किन बेदाग रहेगी।

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या की सुंदरता की तो दुनिया कायल हे। तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बीच ऐश्वर्या को भरोसा है बेसन, हल्दी और दूध से बने पारंपरिक फेस पैक पर। ये फेस पैक जहां डेड स्किन को रिमूव करता है वहीं एजिंग के साइन को समय से पहले नजर आने से भी रोकता है।

सोनम कपूर

सोनम कपूर अपनी स्किन की जिस खास तरीके से केयर करती हैं, उसका सीक्रेट यह फेस पैक है। इसे बनाने के लिए वे बेसन, चंदन पाउडर, गुलाब जल, दूध और हल्दी को मिलाती हैं। फिर इसे अपने चेहरे पर लगाती हैं। जब यह सूखने लगता है तब बहुत हल्के हाथों से रगड़ कर इसे साफ करती हैं। सोनम का कहना है कि यह पैक स्किन में कसाव लाने के लिए बेहतरीन है। और स्किन को डीपली मॉइस्चराइज़ भी करता है।

जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर जिस DIY फेस पैक को सबसे ज्यादा पसंद करती हैं वो केले से बना होता है। वे मैश्ड बनाना में दही और थोड़ा सा शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगाती हैं। हां, एक बात और। वे इस फेस पैक को एप्लाई करने से पहले गर्म पानी से स्टीम ज़रूर लेती हैं। उसके बाद ही फेस पैक लगाती हैं। जाह्नवी के मुताबिक यह फेस पैक स्किन को हाइड्रेट करता है। जिससे चेहरा खिला-खिला नजर आता है।

किआरा आडवाणी

किआरा को अपना स्पेशल फेस पैक बनाने के लिए टमाटर पर भरोसा है। इसके लिए वे आधे टमाटर को पीस कर उसमें थोड़ा बेसन और दूध की मलाई मिलाती हैं। फिर इसे चेहरे पर लगाती हैं। किआरा का कहना है कि यह फैस पैक जहां पोर्स को टाइट करता है वही स्किन से ऑइल भी हटाता है।

भाग्यश्री

अपनी उम्र को पीछे धकेलने वाली अभिनेत्रियों में सबसे ज्यादा सराहना भाग्यश्री की होती है। इस उम्र में भी उनके चेहरे पर जो रौनक है, वह अद्भुत है। अपनी फ्लाॅलेस स्किन के लिए भाग्यश्री ओट्स पर भरोसा करती हैं। वे ओट्स पाउडर में एक-एक टी स्पून शहद और दूध मिलाती हैं। हल्की मसाज करती हैं। और फिर इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगे रहने देती हैं। बाद में इस धो देती हैं।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story