DIY Drink For Young Looking Skin: नीता अंबानी की तरह सालों-साल जवां दिखने के लिए ट्राई करें ब्यूटी हार्मोन बढ़ाने वाला ये DIY ड्रिंक, सलामत रहेगी खूबसूरती...
DIY Drink For Young Looking Skin: नीता अंबानी की तरह सालों-साल जवां दिखने के लिए ट्राई करें ब्यूटी हार्मोन बढ़ाने वाला ये DIY ड्रिंक, सलामत रहेगी खूबसूरती...

DIY Drink For Young Looking Skin: नीता अंबानी की तस्वीरें देखकर लोगों को कौतूहल होता है कि वे क्या खाती हैं जो इस उम्र में भी इतनी शानदार नजर आती हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि वे महंगे ब्यूटी कैप्सूल लेती हैं। अब सबके लिए तो इतने महंगे ब्यूटी कैप्सूल लेना संभव नहीं है, लेकिन हम यहां एक शानदार DIY ड्रिंक आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो आपकी खूबसूरती बढ़ाने में अहम रोल अदा करेगा। इसे बनाना आसान है और हर कोई इस ड्रिंक को थोड़ी सी चीजों के साथ बना सकता है, इसके लाभ ले सकता है। तो चलिए जानते हैं ब्यूटी हार्मोन बढ़ाने वाले इस DIY ड्रिंक को बनाने की विधि।
DIY ड्रिंक के लिए ये चीज़ें चाहिए
ब्यूटी हार्मोन बढ़ाने वाले इस DIY ड्रिंक को बनाने की विधि अरोमाथेरेपिस्ट और नेचरोपैथ डाॅ मनोज दास ने साझा की है। इसे बनाने के लिए हमें जिन इंग्रीडिएंट्स की जरूरत हैं वे इस प्रकार हैं-
- केला
- पानी
- दालचीनी का पाउडर
- शहद
- सौंफ या सौंफ का पाउडर
ड्रिंक ऐसे बनाएं
सबसे पहले एक खूब पके हुए केले को छोटे टुकड़ों में काट लें। अब इसे सवा गिलास पानी के साथ उबालें जब तक की पानी एक चौथाई भाग कम ना हो जाए यानी पानी एक गिलास न रह जाए। अब केले वाले इस पानी को ठंडा करें और ब्लैंडर में अच्छी तरह ब्लैंड करें।
अब इसे एक बड़े गिलास में निकालें। उसमें एक चम्मच शहद,दो से तीन चुटकी दालचीनी का पाउडर और एक चम्मच सौंफ का पाउडर मिलाएं। सभी चीजों को अच्छी तरह घोलें और इस ड्रिंक का सेवन करें। ब्यूटी हार्मोन्स बढ़ाने वाले इस ड्रिंक को आप सुबह खाली पेट भी ले सकते हैं या फिर रात को डिनर के बाद। इसे आपको दिन में एक ही बार लेना है।
कैसे काम करता है यह ड्रिंक
केला और पानी
ब्यूटी हार्मोन बढ़ाने वाला यह ड्रिंक इस तरह काम करता है कि केले में मौजूद पोटैशियम पानी के साथ मिलकर एक केमिकल रिएक्शन करता है और शरीर में जाकर एस्ट्रोजन हार्मोन बनता है जो कि एक ब्यूटी हार्मोन है और हमारी त्वचा, बालों और नाखूनों आदि सभी को सुंदर बनाए रखता है।
दालचीनी
इसमें आपने जो दालचीनी पाउडर डाला है वह आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है, आपके शरीर से हानिकारक तत्व यानी टॉक्सिंस को बाहर निकालता है और स्किन की ओर ऑक्सीजन की सप्लाई को बेहतर करता है।
शहद
शहद एक ह्यूमक्टेंट है जो केले के पोटेशियम के साथ मिलकर स्किन से पिगमेंटेशन दूर करता है, रिंकल्स और फाइन लाइंस होने से रोकता हो और आपको जवां बनाए रखता है।
सौंफ
आपने इस ड्रिंक में जो सौंफ या सौंफ का पाउडर डाला है वह भी एस्ट्रोजन बढ़ाने का काम करता है। साथ ही पाचन को भी बढ़िया रखता है जिसका असर आपकी स्किन पर भी पड़ता है।
ब्यूटी हार्मोन बढ़ाने वाले इस ड्रिंक का सेवन आप लगातार कम से कम 6 महीने जरूर करें तब आपको इसके बेहतरीन परिणाम नजर आएंगे। यह आपके शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी को दूर करेगा जिससे आपकी त्वचा सालों-साल जवां, सुंदर और निखरी हुई दिखाई देगी। क्योंकि उम्र के साथ एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी होने लगती है जिससे त्वचा ढीली पड़ जाती है। अपनी कसावत छोड़ देती है और त्वचा पर झुर्रियां-झाइयां नजर आने लगती हैं। यह ड्रिंक इन सभी समस्याओं को दूर करेगा। आप आगे भी इसका इस्तेमाल करते रह सकते हैं।