Begin typing your search above and press return to search.

Deep Kissing Benefits: सिर्फ रोमांस नहीं! Deep Kiss से मिलते हैं ये चौंकाने वाले हेल्थ Benefits, जानें Deep Kiss साइड इफेक्ट्स भी

Deep kissing benifits: क्या आप जानते हैं कि डीप किस यानी फ्रेंच किस न केवल आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है, बल्कि यह आपके शरीर और सेहत पर भी सीधा असर डालता है.

Deep Kissing Benefits: सिर्फ रोमांस नहीं! Deep Kiss से मिलते हैं ये चौंकाने वाले हेल्थ Benefits, जानें Deep Kiss साइड इफेक्ट्स भी
X
By Ragib Asim

Deep kissing benifits: क्या आप जानते हैं कि डीप किस यानी फ्रेंच किस न केवल आपके रिश्ते को मजबूत बनाता है, बल्कि यह आपके शरीर और सेहत पर भी सीधा असर डालता है. किसिंग को अधिकतर लोग सिर्फ एक इमोशनल या रोमांटिक क्रिया समझते हैं, लेकिन यह कई साइकोलॉजिकल और फिजिकल बदलावों को जन्म देता है , खासकर जब यह गहराई से और कुछ मिनटों तक किया जाए।

किसिंग के हेल्थ बेनिफिट्स

जब आप डीप किस करते हैं, तो आपके शरीर में एंडोर्फिन और ऑक्सीटोसिन जैसे “फील गुड” हार्मोन रिलीज होते हैं। ये हार्मोन न केवल तनाव को घटाते हैं बल्कि मूड को बेहतर बनाते हैं। इसके अलावा, ब्लड प्रेशर में गिरावट, हृदय गति का तेज़ होना, और भावनात्मक बॉन्डिंग में मजबूती जैसे फायदे भी इसमें शामिल हैं।

डीप किसिंग से कॉर्टिसोल नामक तनाव हार्मोन का स्तर कम हो जाता है, जिससे व्यक्ति रिलैक्स महसूस करता है। यह शरीर में इम्यून सिस्टम को एक्टिव करता है और मानसिक तनाव को भी घटाता है।


5 मिनट में शरीर में क्या होता है?

जैसे ही डीप किसिंग शुरू होती है, शरीर में कुछ सेकंड्स के अंदर ही फिजियोलॉजिकल रिएक्शन शुरू हो जाते हैं तो दिल की धड़कन तेज होती है,ब्लड फ्लो तेज़ होता है, सेरोटोनिन और डोपामिन रिलीज होते हैं,इंफेक्शन का रिस्क बढ़ता है अगर पार्टनर की ओरल हाइजीन सही नहीं है.

डीप किसिंग के साइड इफेक्ट्स

1. संक्रमण का फैलाव

मुंह की लार में हजारों प्रकार के बैक्टीरिया और वायरस मौजूद होते हैं। डीप किसिंग के दौरान ये एक व्यक्ति से दूसरे में पहुंच सकते हैं, जिससे सर्दी-जुकाम, फ्लू और हर्पीज जैसी बीमारियां फैल सकती हैं।

2. डेंटल हेल्थ पर असर

अगर आपके पार्टनर को कैविटी, पायरिया या ओरल इंफेक्शन है, तो वह बैक्टीरिया किसिंग के जरिए आपके मुंह में भी ट्रांसफर हो सकता है। इससे दांतों और मसूड़ों की समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

3. एलर्जी का खतरा

अगर आपके पार्टनर ने कोई ऐसा खाद्य पदार्थ खाया हो जिससे आपको एलर्जी है (जैसे फिश), तो किसिंग से तुरंत एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है – जैसे खुजली, सूजन, चकत्ते या सांस लेने में दिक्कत।


4. कमजोर इम्यूनिटी वालों के लिए जोखिम

जिन लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, उनके लिए डीप किसिंग ज़्यादा रिस्की हो सकती है। उनके शरीर को सामान्य बैक्टीरिया से लड़ने में भी मुश्किल होती है।

कैसे रखें खुद को सुरक्षित

  • दिन में दो बार ब्रश करें और माउथवॉश का इस्तेमाल करें।
  • बीमारी के दौरान किसिंग से बचें।
  • पार्टनर की हेल्थ कंडीशन की जानकारी रखें।

अगर मुंह में छाले या घाव हैं, तो किसिंग न करें।

डीप किसिंग से रिश्ते में नजदीकियां और रोमांस बढ़ता है, साथ ही शरीर को कुछ हेल्थ बेनिफिट्स भी मिलते हैं। लेकिन इसकी वजह से संक्रमण, एलर्जी और ओरल हेल्थ से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं, जिसका ध्यान आपको अवश्य ही रखना चाहिए।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story