Begin typing your search above and press return to search.

Covid -19 : भारत में 24 घंटे में कोविड-19 के 743 नए मामले दर्ज

Covid -19 : भारत में 24 घंटे में कोविड-19 के 743 नए मामले दर्ज
X
By sangeeta

नई दिल्ली, 30 दिसंबर । भारत में कोविड-19 के मामले धीरे-धीरे फिर से बढ़ने लगे हैं। देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 743 नये मामले दर्ज किए गए हैं, जो शुक्रवार से 54 मामले कम हैं। इसी के साथ देश में एक्टिव मामलों की संख्या 3,997 हो गई है।

19 मई को देश में 865 नये मामले दर्ज किए गए थे। जनवरी 2020 में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के प्रसार के बाद से अब तक भारत में कुल मामलों की संख्या 4,50,12,484 तक पहुंच गई है।

भारत में कोविड-19 मामलों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,358 हो गई है। पिछले 24 घंटों में सात नई मौतें हुईं, जिनमें तीन केरल से, दो कर्नाटक से और एक-एक तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ से थीं।

इसके अलावा, देश में 28 दिसंबर तक कोविड-19 सब-वेरिएंट जेएन.1 के कुल 145 मामले सामने आए हैं। ये मामले 21 नवंबर से 18 दिसंबर 2023 के बीच एकत्र किए गए सैंपलों में पाए गए। जेएन.1 सबवैरिएंट ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट से लिया गया है, जिसे बीए.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता है। केरल इस मामले की रिपोर्ट करने वाला पहला राज्य है।

कोविड-19 से कुल मिलाकर 4.4 करोड़ से अधिक लोग ठीक हो गए हैं। जो राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत को दर्शाता है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश ने कोविड-19 वैक्सीन की कुल 220.67 करोड़ डोज दी गई हैं।

Next Story