Begin typing your search above and press return to search.

India COVID-19 Update: फिर लौट आया कोरोना! नए Variant के आगे वैक्सीन भी फेल? जानिए भारत में कितनी बड़ी है खतरे की घंटी?

India COVID-19 Update: कोरोना वायरस एक बार फिर दुनिया को अपनी चपेट में ले रहा है! सिंगापुर, हांगकांग, चीन और थाईलैंड में कोविड-19 के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है।

India COVID-19 Update: फिर लौट आया कोरोना! नए Variant के आगे वैक्सीन भी फेल? जानिए भारत में कितनी बड़ी है खतरे की घंटी?
X

Covid Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, हाई कोर्ट जस्टिस भी हुए संक्रमित, 24 घंटे में 9 नए केस

By Ragib Asim

India COVID-19 Update: कोरोना वायरस एक बार फिर दुनिया को अपनी चपेट में ले रहा है! सिंगापुर, हांगकांग, चीन और थाईलैंड में कोविड-19 के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। सिंगापुर में JN1 वेरिएंट के चलते 14,000 से ज्यादा सक्रिय मामले सामने आए हैं, और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। इस वैश्विक संकट के बीच भारत सरकार ने तुरंत एक्शन लिया है और स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है।

अलर्ट मोड पर भारत सरकार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को एक हाई-प्रोफाइल इमरजेंसी मीटिंग बुलाई, जिसकी कमान डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (DGHS) ने संभाली। इस बैठक में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC), इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR), आपातकालीन चिकित्सा राहत (EMR), डिजास्टर मैनेजमेंट सेल और देश के टॉप सरकारी अस्पतालों के विशेषज्ञ शामिल हुए। अच्छी खबर यह है कि भारत में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। 19 मई तक देश में सिर्फ 257 सक्रिय मामले हैं, जो भारत की विशाल आबादी के लिए न के बराबर हैं। इनमें से ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण हैं, और किसी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी।

भारत का सुपर सिक्योर सिस्टम

स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया कि भारत में कोरोना और दूसरी सांस की बीमारियों पर नजर रखने के लिए एक अत्याधुनिक निगरानी तंत्र पहले से मौजूद है। इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (IDSP) और ICMR के जरिए हर छोटे-बड़े खतरे पर पैनी नजर रखी जा रही है। मंत्रालय ने सभी राज्यों को हाई अलर्ट पर रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के सख्त निर्देश दिए हैं।

सिंगापुर-हांगकांग में JN1 का आतंक

सिंगापुर और हांगकांग में बीते कुछ हफ्तों में कोविड-19 के मामलों में डरावना उछाल देखा गया है। सिंगापुर में 14,000 सक्रिय मामले हैं, जिनमें ज्यादातर JN1 वेरिएंट के शिकार हैं। हांगकांग में भी स्थिति चिंताजनक है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इन मामलों में गंभीर लक्षण या मौत की कोई खबर नहीं है। फिर भी, बढ़ते मामलों ने भारत को सतर्क कर दिया है, और सरकार ने तुरंत कदम उठाते हुए निगरानी और सावधानी बढ़ा दी है।

सरकार की दो टूक 'हम तैयार हैं!'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, "हम स्थिति पर 24x7 नजर रख रहे हैं। भारत में कोविड-19 की स्थिति पूरी तरह काबू में है, और हम किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।" मंत्रालय ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और मास्क, सैनिटाइजेशन जैसे बुनियादी नियमों का पालन करने की अपील की है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story