Begin typing your search above and press return to search.

Corona Update: फिर लगेगा लॉकडाउन? तेजी से बढ़ रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 5335 नए मामले दर्ज

Corona Update: भारत में पिछले कुछ दिनों से कोविड (COVID) एकबार फिर से पैर पसारने लगा है. देश में कोविड के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. मौसम में बदलाव के बाद एकबार फिर से कोविड के नए मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं.

Corona Update: फिर लगेगा लॉकडाउन? तेजी से बढ़ रहा कोरोना, पिछले 24 घंटे में 5335 नए मामले दर्ज
X
By NPG News

Corona Update: भारत में पिछले कुछ दिनों से कोविड (COVID) एकबार फिर से पैर पसारने लगा है. देश में कोविड के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. मौसम में बदलाव के बाद एकबार फिर से कोविड के नए मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. पिछले 8 हफ्तों से मामले लगातार बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 5,335 नए केस सामने आए हैं जोकि पिछले 195 दिनों में सबसे ज्यादा हैं. देश में कोविड के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 25,000 के पार पहुंच गई है. गुरुवार को देश में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 25,587 हो गई है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 2496 की तेजी दर्ज की गई है.

तेजी से बढ़ रहे मामले

बुधवार के मुकाबले देश में गुरुवार को भी कोविड के दैनिक मामले में तेजी दर्ज की गई है, इस दौरान कोविड संक्रमण की वजह से 6 लोगों की जान चली गई है. कर्नाटक में दो, महाराष्ट्र में 2, पंजाब में एक, केरल में एक शख्स की मौत हुई है. इससे पहले बुधवार को देश में कोविड के 4435 नए केस सामने आए थे जबकि 11 लोगों की मौत हुई थी. इस तरह पिछले 24 घंटे में कोविड के नए मामले में 900 की तेजी दर्ज की गई है जो बुधवार के मुकाबले 20% ज्यादा है.

देश में ऐसे बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ

  • 6 April 2023: देश में गुरुवार को कोरोना के 5335 नए केस सामने आए है जबकि 6 लोगों की मौतें हुई है
  • 5 April 2023: देश में बुधवार को कोरोना के 4435 नए केस सामने आए, जबकि 11 लोगों की मौतें हुई
  • 4 April 2023: देश में मंगलवार को कोरोना के 3038 नए केस सामने आए थे जबकि 7 लोगों की मौत हुई थी
  • 3 April 2023: देश में सोमवार को कोरोना के 3641 नए केस सामने आए थे जबकि 11 लोगों की मौत हुई थी
  • 2 April 2023: देश में रविवार को कोरोना के 3824 नए केस सामने आए थे जबकि 4 लोगों की मौत हुई थी
  • 1 April 2023: शनिवार को देश में कोरोना के 2994 नए केस सामने आए थे जबकि 9 लोगों की मौत की खबर थी
  • 31 March 2023: शुक्रवार को देश में कोरोना के 3095 नए मामले आए थे, जबकि 5 लोगों की मौत की मौत हुई थी

रोजाना पॉजिटिविटी रेट

आपको बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में इस वक्त डेली पॉजिटिविटी रेट 3.32% पर है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 2826 मरीज कोविड से ठीक हुए हैं. इस अवधि के दौरान 1993 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. अगर देश में संक्रमितों की कुल संख्या की बात करें तो ये बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 33 हजार 719 गई है. भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 220.66 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं.

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति (India Corona Updates)

  • अभी कुल एक्टिव केस- 25 हजार 587
  • अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 47 लाख 39 हजार 054
  • अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 82 हजार 538
  • अबतक कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 922
Next Story