Begin typing your search above and press return to search.

Colon Cancer Symptoms: युवाओं में बढ़ रहे कोलन कैंसर के मामले, इन 11 लक्षणों को न करें इग्नोर...

Colon Cancer Symptoms: युवाओं में बढ़ रहे कोलन कैंसर के मामले, इन 11 लक्षणों को न करें इग्नोर...

Colon Cancer Symptoms: युवाओं में बढ़ रहे कोलन कैंसर के मामले, इन 11 लक्षणों को न करें इग्नोर...
X
By Divya Singh

Colon Cancer Symptoms: देश में कोलन कैंसर के मामलों में तेज़ी आई है और आमतौर पर 50 की आयु पार के लोगों में होने वाला यह कैंसर अब 30 प्लस के युवाओं में देखा जा रहा है। कोलन या कोलोरेक्टल कैंसर या बड़ी आंत के कैंसर का मुख्य संकेत मल में आने वाला खून है। लेकिन इसके और भी बहुत से संकेत है जैसे पेट दर्द, उल्टी, मल के आकार में बदलाव आदि। इन संकेतों को पहचानना जरूरी है। जिसमें आप संशय होते ही जांच कराएं और स्थिति को बिगड़ने से रोक सकें। आइए जानते हैं कोलन कैंसर के प्रमुख लक्षण कौन से हैं...

क्या है कोलन कैसर

कोलन कैंसर पाचन तंत्र के अंगों 'बड़ी आंत और मलाशय' में होने वाला कैंसर है। बड़ी आंत और मलाशय की दीवार कई परतों से बनी होती है। कोलोरेक्टल कैंसर इनकी सबसे भीतरी परत में वृद्धि के रूप में शुरू होता है जिन्हें पॉलीप्स कहा जाता है। ज़्यादातर पॉलीप्स कैंसर रहित होते हैं। लेकिन कुछ प्रकार के पॉलीप्स समय के साथ कैंसर में बदल सकते हैं।

क्यों बढ़ रहा है कोलन कैंसर का खतरा

फास्टफूड का अधिक सेवन, हाई फैट वाला खानपान, नाॅन वेज के अधिक सेवन, ड्रिंकिंग और स्मोकिंग की आदतों से कोलन कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। इसके अलावा सेडेंटरी लाइफ स्टाइल, मोटापा और आनुवांशिक कारक भी इस बीमारी को बढ़ावा देते हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि समय रहते स्क्रीनिंग कराकर, स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर और अवेयरनेस से इसे रोका जा सकता है।

आइये अब जानते हैं कोलोन कैंसर के प्रमुख लक्षण कौन से हैं।

1. थकान

कोलन कैंसर का एक प्रमुख लक्षण हर समय बनी रहने वाली थकान है। अगर आप बिना किसी स्पष्ट कारण के लगातार थका हुआ महसूस करते हैं, तो आपको सचेत हो जाना चाहिए।

2. मल त्याग की आदतों में बदलाव

अगर आप मल त्याग की आदतों में बदलाव नोटिस कर रहे हैं जैसे आपको लगातार दस्त बने रहते हैं या कब्ज होती रहती है तो आपको सचेत हो जाना चाहिए और जांच करानी चाहिए।

3. त्वचा के रंग में परिवर्तन

त्वचा के रंग में बदलाव केवल एनीमिया या पीलिया का संकेत नहीं होता। अगर मल में आए बदलावों के साथ त्वचा के रंग में बदलाव के भी संकेत दिख रहे हैं तो आपको ज़रूर जांच करानी चाहिए।

4. मल का संकुचित होना

आपको मल के आकार पर नजर रखनी चाहिए। अगर यह पतला यानी कम मोटाई का हो गया है तो यह आंत में कोशिका वृद्धि के कारण आई रुकावट का संकेत हो सकता है। इसकी जांच करानी चाहिए।

5. पेट दर्द

पेट में दर्द का बना रहना, रुक-रुक कर बार-बार दर्द होना भी कोलन कैंसर का लक्षण हो सकता है।

6. मतली और उल्टी

अगर आपको बार-बार मतली या उल्टी की समस्या होने लगी है, वह भी बिना किसी खास कारण या गलत खानपान के तो यह भी कोलन कैंसर का एक लक्षण हो सकता है। आँतों में रुकावट पैदा करने वाले ट्यूमर इन लक्षणों के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।

7. तेजी से वजन घटना

तेज़ी से और बिना किसी कारण या प्रयास के वज़न घटते जाना भी कोलन कैंसर का लक्षण हो सकता है।

8. लगातार गैस और सूजन

अगर आप लगातार पेट फूलने, गैस, ब्लोटिंग जैसी समस्याओं से दो-चार हो रहे हैं और यह बदलाव सामान्य नहीं है, क्योंकि साथ में आपको बेचैनी भी हो रही हैं तो जांच करा लें। यह कोलन कैंसर का लक्षण हो सकता है।

9. भूख में बदलाव

भूख में अचानक बदलाव भी कोलन कैंसर का एक संकेत हो सकता है। भूख में असामान्य कमी आना और थोड़ा खाना खाने के बाद पेट भरा हुआ महसूस होना भी कोलन कैंसर का लक्षण हो सकता है।

10. मल में खून आना

अगर आपके मल में खून आ रहा है तो यह भी कोलन कैंसर का लक्षण हो सकता है। इसे पाइल्स मानकर लगातार इग्नोर ना करें।

11. फैमिली हिस्ट्री

कोलन कैंसर के लिए अनुवांशिक कारक भी जिम्मेदार हो सकते हैं यानी कि अगर आपकी फैमिली में कोलोन कैंसर की हिस्ट्री रही है तो आपको अधिक सतर्क रहने की जरूरत है और आपको स्क्रीनिंग करनी चाहिए।

Divya Singh

दिव्या सिंह। समाजशास्त्र में एमफिल करने के बाद दैनिक भास्कर पत्रकारिता अकादमी, भोपाल से पत्रकारिता की शिक्षा ग्रहण की। दैनिक भास्कर एवं जनसत्ता के साथ विभिन्न प्रकाशन संस्थानों में कार्य का अनुभव। देश के कई समाचार पत्रों में स्वतंत्र लेखन। कहानी और कविताएं लिखने का शौक है। विगत डेढ़ साल से NPG न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story