Begin typing your search above and press return to search.

CG गुड न्यूज : छत्तीसगढ़ में मिला सिर्फ एक कोरोना मरीज, अब एक्टिव मरीजों की संख्या 42, 14 जिलों में एक भी केस नहीं

Corona Update India : देश में कोरोना के मामलों में खौफनाक उछाल, पिछले 24 घंटे में 7830 नए केस, एक्टिव केस 40 हजार के पार
X
By Manoj Vyas

Corona Update in Chhattisgarh

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार अब थम गई है. रविवार को रायपुर में सिर्फ एक मरीज मिला. अब कुल एक्टिव केस मात्र 42 हैं. 14 जिलों में एक भी एक्टिव मरीज नहीं हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना की लहर पहले ही शांत हो गई थी, लेकिन कोरोना के इक्के-दुक्के मरीज मिल सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अभी भी गंभीर किस्म की बीमारी से जूझ रहे मरीजों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

प्रदेश में कोरोना के मामले अब खत्म होने की ओर हैं. रविवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 42 पहुंच गई. हालांकि, शनिवार को भी एक्टिव मरीजों की संख्या 42 ही थी. रविवार को एक मरीज डिस्चार्ज हुआ, वहीं रायपुर में एक नया केस सामने आया है. बाकी जिलों में कोई केस नहीं मिले हैं. रविवार को 294 लोगों के टेस्ट हुए, जिसमें एक ही पॉजिटिव मरीज मिला. अब प्रदेश में औसत पॉजिटिविटी दर 0.34% है.

इन जिलों में एक भी एक्टिव मरीज नहीं

बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, जशपुर, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा और कांकेर.

कहां, कितने एक्टिव केस

दुर्ग - 6

राजनांदगांव - 1

बालोद - 1

रायपुर - 8

धमतरी - 3

बलौदाबाजार - 4

महासमुंद - 2

जांजगीर चांपा - 1

जीपीएम - 1

कोरिया - 6

बलरामपुर - 1

दंतेवाड़ा - 5

नारायणपुर - 2

बीजापुर - 1.

सावधान रहना जरूरी, क्योंकि 14189 की जान गई

जानकारों एक मुताबिक फिलहाल कोरोना का कोई खतरनाक वैरिएंट एक्टिव नहीं है, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है. इसके बाद भी सावधान रहना जरूरी है, क्योंकि कोरोना से अब तक छत्तीसगढ़ में 14189 लोगों की जान जा चुकी है. सबसे ज्यादा मौतें रायपुर जिले में हुई है. यहां मृतकों की संख्या 3280 है. इसके बाद दुर्ग का नंबर है. दुर्ग में 1915 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिलासपुर में 1248 और रायगढ़ में 1000 मौतें हुई हैं. देखें सभी जिलों की रिपोर्ट

Manoj Vyas

मनोज व्यास : छत्तीसगढ़ में 18 साल से पत्रकारिता में सक्रिय, सभी प्रमुख संस्थाओं में दी सेवाएं, इसी दौरान हरिभूमि समाचार पत्र से जुड़े। इसके बाद दैनिक भास्कर में सिटी रिपोर्टर के रूप में जॉइन किया। नौकरी के साथ-साथ गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से एमएमसीजे की पढ़ाई पूरी की। न्यायधानी के बाद राजधानी का रुख किया। यहां फिर हरिभूमि से शुरुआत की और नेशनल लुक, पत्रिका, नवभारत, फिर दैनिक भास्कर होते हुए भविष्य की पत्रकारिता का हिस्सा बनने के लिए NPG.News में बतौर न्यूज एडिटर जॉइन किया। इस बीच नवभारत के भुवनेश्वर, ओडिशा एडिशन में एडिटोरियल इंचार्ज के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Read MoreRead Less

Next Story