Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ में मेडिकल और नर्सिंग में दाखिले के लिए ये होंगे नियम, शिकायत निवारण सेल गठित, पढ़िए पूरी खबर

छत्तीसगढ़ में मेडिकल और नर्सिंग में दाखिले के लिए ये होंगे नियम, शिकायत निवारण सेल गठित, पढ़िए पूरी खबर
X
By NPG News

रायपुर। आज सचिव स्वास्थ्य आर प्रसन्ना की अध्यक्षता में काउंसलिंग कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक संचालक चिकित्सा शिक्षा व अन्य सदस्यों के साथ संपन्न हुई। इस बैठक में एमडी, एमएस, एमबीबीएस, बीडीएस, नर्सिंग, एवम बीपीटी के प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा कर निम्नलिखित निर्णय लिये गए।

कुछ विद्यार्थियों के द्वारा आवेदन करते समय की गई त्रुटियों को सुधारने के लिए, एडिट ऑप्शन प्रदान करने हेतु मांग किया गया। अतः निर्णय लिया गया है की आवेदन में की गई कुछ गलतियों को सुधारने, एडिट करने का एक मौका दिया जाएगा।जिसमे वे त्रुटियों को सुधार सकेंगे। इस हेतु सॉफ्टवेयर में अपडेशन आज शाम तक कर दिया जाएगा। इस कारण पंजीयन की अंतिम तिथि को 28 अक्टूबर 6.30 बजे संध्या तक बढ़ाई गई है।

संचालनालय चिकित्सा शिक्षा में एक शिकायत निवारण सेल बनाई गई है जिसमें डा प्रवीण बंजारे ( [email protected] )काउंसलिंग प्रक्रिया से संबंधित और डा अरविंद नेरल ( [email protected] ) निजी चिकित्सा महाविद्यालयों में एडमिशन संबंधित शिकायतों का निवारण करेंगे।

विद्यार्थियों के विभिन्न शंकाओं के मार्गदर्शन के लिए 104 हेल्पलाइन नंबर 28 अक्टूबर से प्रारंभ किया जाएगा।

प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की संपूर्ण एडमिशन प्रक्रिया (फीस जमा करना, दस्तावेजों की संविक्षा, और अन्य फॉर्मेलिटइस ) निम्नलिखित शासकीय मेडिकल कॉलेज में होगी।

रिम्स एवम बालाजी मेडिकल कॉलेज की काउंसलिंग की समस्त प्रक्रिया , चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में की जाएगी।शंकराचार्य चिकित्सा महाविद्यालय की समस्त प्रक्रिया चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज दुर्ग में की जाएगी। किसी भी अभ्यर्थी को एडमिशन संबंधित प्रक्रिया हेतु संबंधित निजी मेडिकल कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

27 अक्टूबर के पश्चात समस्त प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की फीस विभाग के वेबसाइट में प्रदर्शित होंगी। बीपीटी की एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी।

Next Story