Begin typing your search above and press return to search.

CGMSC एमडी का फर्जीवाड़ा: विधानसभा को गुमराह करने बैक डेट से जांच कमेटी गठित कर दी, बैक डेट का आर्डर बता कमेटी ने जांच से किया इंकार...

CGMSC MD Fraud: विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सीजीएमएससी की पांच साल की खरीदी का सवाल लगा तो एमडी ने लीपापोती के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित कर विधानसभा को जवाब भेज दिया कि हमने पहले ही कमेटी बना दी है। मगर बैक डेट पर एतराज करते हुए ज्वाइंट डायरेक्टर फायनेंस ने जांच करने से इंकार कर दिया। अब एसीबी ने जैसे ही केस को हाथ में लेते हुए गिरफ्तारियां शुरू की है, एमडी ने 28 जनवरी की डेट में जांच के लिए फिर एक संशोधित आदेश निकाला है। ताकि, बताया जा सकें कि कारपोरेशन खुद ही जांच के लिए तत्पर है। खबर के नीचे देखिए विधानसभा में पेश जवाब और जांच कमेटी के मूल और संशोधित दोनों आदेश...

CGMSC एमडी का फर्जीवाड़ा: विधानसभा को गुमराह करने बैक डेट से जांच कमेटी गठित कर दी, बैक डेट का आर्डर बता कमेटी ने जांच से किया इंकार...
X

CGMSC MD Fraud

By Gopal Rao

CGMSC MD Fraud: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 19 दिसंबर 2024 को सीजीएमएससी की खरीदी में गंभीर अनियमितता बरतने पर सवाल लगा था। प्रश्न था पिछले तीन साल में कब-कब, कितनी-कितनी, कौन-कौन सी ओर किस-किस मद से उपकरण, रीएजेंट, कंज्यूमेबल और दवा औषधि का बिना बजट उपलब्धता के सीजीएमएमएससी द्वारा क्रय किया गया। और बगैर बजट की उपलब्तता के क्रय करने पर किन-किन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है?

एनपीजी न्यूज के पास सीजीएमएससी का विधानसभा को दिया गया संशोधित जवाब है। एमडी के दस्तखत से भेजे आदेश में लिखा है कि जांच कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी की रिपोर्ट मिलते ही दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। जवाब के साथ ही 27 नवंबर 2024 की डेट में गठित जांच आयोग का आदेश भी संलग्न था।

सीजीएमएससी ने संशोधित आदेश इसलिए प्रस्तुत किया क्योंकि पहले जो जवाब गया होगा, उससे लगा होगा कि विधानसभा में बवाल मचेगा, इसलिए इसकी तोड़ निकालते हुए बैक डेट से चार सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर संशोधित जवाब भेजा गया कि सीजीएमएससी पहले ही जांच आयोग का गठन कर चुका है।

बैक डेट में जांच आयोग

सीजीएमएससी एमडी ने ज्वाइंट डायरेक्टर फायनेंस पूजा शुक्ला की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया। इसमें पूजा के अलावे रायपुर मेडिकल कालेज अस्पताल के तीन डॉक्टर और सीजीएमएससी के एक आयुर्वेद आधिकारी शामिल थे। जांच आयोग 27 नवंबर 2024 की डेट में बना मगर इसका आदेश सभी सदस्यों को बैक डेट से दिसंबर में भेजा गया। NPG.NEWS के पास एक डॉक्टर क़े मोबाइल के व्हाट्सएप का स्क्रीनशॉट हैं। जांच कमेटी के सदस्यों को जो आदेश भेजा गया है, उसके डिस्पैच नंबर से भी पता चलता है कि बैक डेट से जांच कमेटी का गठन किया गया है।

कमेटी क़े सदस्यों ने जताया एतराज

हेल्थ विभाग के सूत्रों के अनुसार जांच कमेटी की अध्यक्ष ने सिकरेट्र्री हेल्थ और सिकरेट्री फायनेंस को नोटशीट भेजकर बताया कि बैकडेट से उन्हें कमेटी का मेंबर बनाया गया है. उन्होंने ये भी बताया कि कमेटी में सिर्फ डॉक्टर हैं, वो भी बाहर के। सो, सीजीएमएससी का जब तक कोई जिम्मेदार अफसर नहीं होगा कमेटी में तब तक जांच कैसे हो पाएगी। इसके बाद जांच ठंडे बस्ते में चली गई।

कमेटी पर सवालों के घेरे में

सीजीएमएससी में अगर कोई घोटाला हुआ है तो उसकी जांच हेल्थ विभाग को कराना चाहिए न कि सीजीएमएससी द्वारा। फिर जिस पूजा शुक्ला को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया, वह नियमानुसार इसलिए सही नहीं था कि उससे पहले फायनेंस या हेल्थ विभाग से इसकी अनुमति नहीं ली गई। जांच कमेटी की अध्यक्ष फायनेंस की अफसर हैं और इस समय हेल्थ में पोस्टेड हैं। ऐसे में, उन्हें जांच कमेटी का अध्यक्ष बनाना गैरकानूनी था।

लीपापोती के लिए प्रेशर

पता चला है, विधानसभा में सवाल लगने पर सीजीएमएससी ने कमेटी गठित कर दी मगर अफसरों पर दबाव था कि दो-एक बिंदुओं की जांच करके रिपोर्ट पेश कर दे। उपर के अधिकारियों ने रायपुर मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर सदस्य से यह भी कहा कि घर का मामला है, ज्यादा कुछ नहीं करना चाहिए...आप लोग खानापूर्ति कर दो।

एसीबी की इंट्री के बाद संशोधित हुई कमेटी

27 जनवरी को एसीबी ने सीजीएमएससी के सप्लायर मोक्षित कारपोरेशन के दर्जन भर ठिकानों पर छापा मारकर उसके मालिक शाशांक चोपड़़ा को हिरासत में ले लिया। उसके बाद सीजीएमएससी के अफसरों के होश उड़ गए। फिर बचाव में 28 जनवरी को संशोधित जांच कमेटी का आदेश जारी कर दिया। इसमें संशोधन सिर्फ यह किया गया कि सीजीएमएसी के फायनेंस अधिकारी को मेम्बर ऐड किया गया। जानकारों का कहना है कि बचाव के टूल के तौर पर संशोधित जांच आयोग का आदेश निकाला गया ताकि कहा जा सकें कि सीजीएमएससी खुद ही जांच करवा रही है। कोर्ट में भी यह तथ्य काम आएगा कि सीजीएमएससी जांच को लेकर खुद गंभीर था।

बहरहाल, आप भी पढ़िये सीजीएमएससी द्वारा विधानसभा में पेश जवाब, 27 नवंबर की डेट का जांच आयोग और फिर 28 जनवरी 2025 का संशोधित जांच आयोग का आदेश...इसके बाद आप भी समझ जाइयेगा कि सीजीएमएससी में क्या चल रहा था...










Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story