Begin typing your search above and press return to search.

CG Corona News: छत्तीसगढ़ में कोरोना का फिर से मिला मामला, भिलाई में पॉजीटिव मिली महिला, देशभर में सात दिन में 752 नए मरीज...

CG Corona News: छत्तीसगढ़ में कोरोना का दूसरा मामला सामने आया है। रायपुर के बाद अब भिलाई में 59 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। देशभर में कोरोना का आंकड़ा एक हजार पार कर गया है। सात दिन में ही 752 नए मरीज मिले हैं। सात मरीजों की अब तक मौत भी हो गई है।

CG Corona News: छत्तीसगढ़ में कोरोना का फिर से मिला मामला, भिलाई में पॉजीटिव मिली महिला, देशभर में सात दिन में 752 नए मरीज...
X
By Radhakishan Sharma

CG Corona News: दुर्ग। देशभर के साथ छत्तीसगढ़ में भी कोरोना फिर से लौट आया है। रायपुर के बाद दुर्ग जिले के भिलाई में भी कोरोना संक्रमित मरीज का मामला सामने आया है। वही देशभर में भी कोरोना के सात दिनों में 752 नए मरीज मंगलवार तक पाए गए हैं। इसके बाद कोरोना संक्रमण का मामला एक हजार से पार हो गया है।

पिछले दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमित मिला था। आज भिलाई में 59 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। महिला को सर्दी बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कोविड के आशंका पर कोरोना परीक्षण करने पर महिला संक्रमित पाई गई। महिला को प्राइवेट हॉस्पिटल में आइसोलेशन में रखकर इलाज जारी है।

वही कोरोना पॉजिटिव महिला के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में एहतियातन महिला के संपर्क में आए लोगों की भी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन लोगों को अलर्ट अभी जारी किया है। भीड़ भाड़ भरी जगहों में जाने से मनाही के अलावा, मास्क पहने सैनिटाइजर का उपयोग करने हाथ धोने आदि की सलाह दी हैं।

कोरोना के सात दिनों में 752 नए मरीज पूरे देशभर में सामने आए है। जिसके साथ ही कुल मरीजों का आंकड़ा 1009 तक पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 17 राज्यों में कोरोना के नए मामले पाए गए है। एक हफ्ते में सबसे ज्यादा 335 नए मामले केरल में पाया गया है। जिनमें से 305 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। महाराष्ट्र, केरल कर्नाटक में कोरोना से अब तक सात मरीजों की मौत हो चुकी है।

Next Story