World Brain Tumor Day 2025: इन लक्षणों को न करें नजरअंदार, हो सकते हैं ब्रेन ट्यूमर के संकेत
हर साल 8 जून को विश्व मस्तिष्क ट्यूमर दिवस (World Brain Tumor Day) मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य लोगों को ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जागरूक करना

World Brain Tumor Day 2025: हर साल 8 जून को विश्व मस्तिष्क ट्यूमर दिवस (World Brain Tumor Day) मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य लोगों को ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जागरूक करना और इसके शुरुआती लक्षणों को समझने के लिए प्रेरित करना है। 8 जून को वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे मामने की शुरुआत जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन (GBTA) की ओर से साल 2000 में किया गया था, जो आज वैश्विक स्तर पर जागरूकता का प्रतीक बन चुका है। तो चलिए जानते हैं कि ब्रेन ट्यूमर क्या है और इसके प्रमुख लक्षण क्या क्या हो सकते हैं।
ब्रेन ट्यूमर क्या है
ब्रेन ट्यूमर आम तौर पर मस्तिष्क की कोशिकाओं का गैर-सामान्य तरीके से विकास को कहा जाता है, जो धीरे-धीरे करके एक गांठ का रूप ले लेती है। ट्यूमर दो प्रकार के हो सकते हैं। पहला बेनाइन (गैर-घातक) और दूसरा मेलिग्नेंट (घातक या कैंसरयुक्त)।
ब्रेन ट्यूमर के प्रमुख लक्षण
ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) के वैसे तो बहुत से लक्षण होते हैं, जिन्हें अधिकतर लोग नजरअंदार कर देते हैं, जो बाद में घातक साबित हो सकती है। ऐसे में कुछ प्रमुख लक्षण भी है जिन्हें नजरअंदाज करने से बचना चाहिए, जैसे हाथ और पैरों का सुन्न पड़ जाना, याददाश्त के साथ ही बोलने में दिक्कत आना, सिर में अगर लगातार दर्द रहता है तो यह भी ब्रेन ट्यूमर के लक्षण हो सकते हैं। इसके अलावा उल्टी आना और आंखों की रोशनी का कम होना भी ब्रेन ट्यूमर के प्रमुख लक्षण हो सकते हैं।
क्यों जरूरी है जागरूकता?
भारत समेत दुनिया भर में हर साल लाखों लोग ब्रेन ट्युमर के शिकार हो रहे हैं। इनमें से अधिकतर लोगों को इसकी जानकारी तब होती है जब ये बीमारी बढ़ चुकी होती है। इसलिए लोगों से वर्ल्ड ब्रेन ट्युमर डे पर अपील की जाती है कि बीमारी के असमान्य लक्षण को नजरअंदार न करते हुए डॉक्टर से एक बार सलाह जरुर लें।