Begin typing your search above and press return to search.

Coronavirus Active Cases: कोरोना वायरस का एक्टिव केस 4 हजार के पार, ये हैं नए वेरिएंट के लक्षण

Coronavirus Active Cases: देशभर में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। सक्रिय कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 4,026 हो गई है।

कोरोना वायरस का एक्टिव केस 4 हजार के पार, ये हैं नए वेरिएंट के लक्षण
X
By Chitrsen Sahu

Coronavirus Active Cases: देशभर में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। जिससे आम लोगों के साथ स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 5 लोगों की मौत हो गई है, साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,026 हो गई है।

कोरोना से 5 लोगों की मौत

कोरोना वायरस से जिन पांच मरीजों की मौत हुई है वे केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना से केरल में 80 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है, जो गंभीर निमोनिया और तीव्र श्वसन संकट सिंड्रोम (ARDS) के साथ-साथ मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कोरोनरी धमनी रोग से पीड़ित था। तमिलनाडु में टाइप 2 मधुमेह और पार्किंसंस रोग से पीड़ित 69 वर्षीय महिला ने वायरस के कारण दम तोड़ दिया। पश्चिम बंगाल में एक 43 वर्षीय महिला की मौत की सूचना मिली, जो तीव्र कोरोनरी सिंड्रोम, सेप्टिक शॉक और एक्यूट किडनी इंजरी से पीड़ित थी।

कोरोना के नए NB.1.8.1 सब-वेरिएंट के लक्षण

कोरोना वायरस के नए मामलों के बढ़ने की वजह NB.1.8.1 सब-वेरिएंट को माना जा रहा है, जोकि कोविड-19 का ओमिक्रॉन का वेरिएंट है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने पुष्टि की है कि नया स्ट्रेन तेजी से फैलता है और अत्यधिक परिवर्तनशील है, लेकिन यह हल्की बीमारी का कारण बनता है। सामान्य लक्षणों में बुखार, खांसी, गले में खराश, थकान, सिरदर्द, शरीर में दर्द, नाक बहना और भूख न लगना शामिल हैं। ये वायरस मौसमी फ्लू के समान ही है।

Next Story