Benefits of parijat: पारिजात की पत्तियां,छाल,जड़ और बीज सभी हैं उपयोगी, ऐसे करें इस्तेमाल, दूर होंगी बीमारियां...
Benefits of parijat : आपके घर में या आसपास अगर पारिजात का पेड़ होगा तो आपने इसके फूलों की मनमोहक खुशबू को ज़रूर महसूस किया होगा। नारंगी डंडी वाले इसके छोटे-छोटे खूबसूरत सफेद फूल रात में खिलते हैं और प्रायः सुबह ज़मीन पर बिछे हुए मिलते हैं। पारिजात, जिसे हरसिंगार भी कहते हैं,सिर्फ खुशबू ही नहीं देता, बल्कि यह आपके शरीर की अनेक समस्याओं को भी ठीक कर सकता है। दरअसल यह एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। इसकी पत्तियां,छाल,जड़ और बीज सभी का उपयोग आयुर्वेद में बताया गया है। आइए जानते हैं इसके कमाल के फायदे।
जोड़ों का दर्द हो, सूजन या गठिया, सबमें मिलेगी राहत
पारिजात के ये फायदे आजमाए हुए हैं। जोड़ों का दर्द, सूजन और गठिया की असहनीय पीड़ा, सभी से राहत देने में पारिजात उपयोगी है। इसके पत्तों को पीसकर, गुनगुना करके लेप बनाएं और जोड़ों पर लगाएं, बहुत राहत मिलेगी।
इसकी पत्तियों या जड़ का काढ़ा गठिया की पीड़ा कम करता है।
पेट के कीड़ों को मारते हैं परिजात के पत्ते
बच्चों को कई बार पेट में कीड़े हो जाते हैं। इससे उन्हें परेशानी तो होती ही है,शरीर भी नहीं पनपता है। ऐसे में इसके पत्तों को पीसकर उससे रस निकाल लें और इसमें शक्कर मिलाकर दें, कीड़े निकल जाएंगे।
छोटे मोटे घाव भर देता है पारिजात
पारिजात के बीज का पेस्ट बनाएं और इसे छोटे-मोटे घाव पर लगाएं। जल्दी फायदा होगा।
स्किन डिसीज़ में फायदेमंद
पारिजात के पत्तों को घिसकर रस निकाल लें। इसको दाद वाले हिस्से पर लगाएं। इससे दाद ठीक होता है। इसके बीजों का पेस्ट लगाने से फोड़े-फुन्सी भी ठीक हो जाते हैं।
डायबिटीज में फायदेमंद
डायबिटीज कंट्रोल करने में भी पारिजात उपयोगी है। पारिजात के पत्ते का काढ़ा बना कर सेवन करें। इससे शुगर लेवल कम होता है।
नाक से खून बहना रोके
नाक से खून आने से भी कई लोग परेशान होते हैं हैं। यह समस्या होने पर पारिजात की जड़ को मुंह में रखकर चबाएं। इससे नाक से खून आना बंद होगा।
डैंड्रफ खत्म होगी
डैंड्रफ से छुटकारा भी आसान नहीं होता। यह बहुत बार शर्मिंदा भी करती है। सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या और बढ़ जाती है। पारिजात के बीजों का पेस्ट बनाएं। इसे सिर पर लगाएं। इससे डैंड्रफ की परेशानी खत्म होती है।
सर्दी-खांसी ठीक होगी
पारिजात के पत्तों और छाल को पानी में उबालें। साथ ही कुछ तुलसी के पत्ते भी इसमें डाल सकते हैं। इस काढ़े के कुछ दिन लगातार सेवन से आपको सर्दी-खांसी से मुक्ति मिलेगी।आप पारिजात के पत्तों को पीसकर उसमें शहद मिलाकर उसका सेवन करें। इससे भी सर्दी-खांसी से राहत मिलेगी।