Begin typing your search above and press return to search.

अयोध्या के कार्तिक मेला और परिक्रमा में स्वास्थ्य व्यवस्था की हो रही तैयारी

अयोध्या के कार्तिक मेला और परिक्रमा में स्वास्थ्य व्यवस्था की हो रही तैयारी
X
By yogeshwari varma

अयोध्या, 15 नवम्बर। अयोध्या में कार्तिक स्नान मेला, अयोध्या के 14 कोसी परिक्रमा व पंचकोसी परिक्रमा में देश के कोने-कोने से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम मणि शुक्ला को मेला प्रभारी बनाकर उन्हें मेला में स्वास्थ्य सेवाएं एवं स्वच्छता कार्यक्रम का संचालन करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। स्वास्थ्य विभाग ने कार्तिक स्नान मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जिले के तीन बड़े अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज में 20 बेड, जिला चिकित्सालय पुरुष में 20 बेड और श्री राम चिकित्सालय में 10 बेड आरक्षित किए हैं।

इसके अलावा 15 स्थान पर अस्थायी चिकित्सा शिविर स्थापित किए जा रहे हैं। मेला प्रभारी डॉ. राममणि शुक्ला ने बताया कि कंट्रोल रूम, हनुमानगढ़ी, रेलवे स्टेशन, कनक भवन, राम जन्मभूमि, राम की पैड़ी, नागेश्वर नाथ, पक्का घाट, कारसेवक पुरम, हनुमान गुफा, साकेत पेट्रोल पंप, झुनकी घाट, अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा, दशरथ महल व बंधा तिराहा पर अस्थायी चिकित्सा शिविर बनाए गए हैं। पक्का घाट पर आठ बेड का अस्थायी चिकित्सा शिविर भी बनाया जा रहा है।

किसी भी घटना दुर्घटना से निपटने के लिए मेला क्षेत्र में 10 स्थान पर हर समय एम्बुलेंस मौजूद रहेगी। यह एंबुलेंस पक्का घाट, बन्धा तिराहा, कंट्रोल रूम, साकेत पेट्रोल पंप, नागेश्वर नाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, राम जन्मभूमि, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन व बूथ नंबर चार पर मौजूद रहेगी। अयोध्या की प्रसिद्ध 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर 16 स्थान पर अस्थायी चिकित्सा शिविर स्थापित कर मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

मेला प्रभारी ने बताया कंट्रोल रूम हनुमान गुफा, मौनी बाबा, हल्कारा का पुरवा, दर्शन दर्शन, नगर आचारी सगरा, मिर्जापुर, जौनौरा, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, गुप्तार घाट, जमथरा, अफीम कोठी, अमानीगंज, चक्र तीर्थ, निर्मोचन घाट झुनकी घाट पर अस्थायी चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे।

Next Story