Begin typing your search above and press return to search.

Ambikapur News: लड़े हैं जीते हैं कार्यक्रम में सम्मानित हुए सरगुजा के कोरोना वारियर्स, रेड क्रॉस के आयोजन में डिप्टी CM सिंहदेव ने पुरस्कार प्रदान किया...

Ambikapur News: लड़े हैं जीते हैं कार्यक्रम में सम्मानित हुए सरगुजा के कोरोना वारियर्स, रेड क्रॉस के आयोजन में डिप्टी CM सिंहदेव ने पुरस्कार प्रदान किया...
X
By Gopal Rao

Ambikapur News : अंबिकापुर। आज अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में ‘लड़े हैं जीते हैं’ कार्यक्रम संपन्न हुआ। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सरगुजा के कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव जी ने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने ‘लड़े हैं जीते हैं’ के मंच से सरगुजा जिले के कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस कार्यक्रम में कोरोना काल में उत्कृष्ट योगदान के लिए मालू पाठक, द्वितेन्द्र मिश्रा, जे पी श्रीवास्तव, हेमंत सिन्हा, मधु सिंह, राकेश गुप्ता, मुक्ता गुप्ता, प्रेमलता गोयल, मंगल पांडेय सहित 1000 से अधिक कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। पुरस्कृतों में कई ऐसे थे जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से ज़रूरतमंदों की सहायता की। साथ ही वो भी थे जिन्होंने एक समूह के रूप कोरोना से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।


पुरस्कार पाने वालो में मितानिनें, मरीज़ों की सेवा करने वाले निजी अस्पताल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और मीडिया कर्मी शामिल हैं। इनके साथ-साथ नर्स, आरएचओ, पुलिस कर्मियों, ऑक्सीजन की आपूर्ति में योगदान देने वाले एनजीओ को सम्मानित किया गया। कई लैब टेक्नीशियन ने इस दौरान संक्रमित लोगों की पहचान हेतु जांच में महत्वपूर्ण योगदान दिया। फील्ड स्टाफ द्वारा सरगुजा जिले में कंटेनमेंट ज़ोन की पहचान और दवा का किट वितरण करने में योगदान दिया गया। लड़े हैं जीते हैं कार्यक्रम में इन्हें भी रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सम्मानित किया गया।

*सभापति, भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला सरगुजा आदित्येश्वर सिंहदेव ने इन कोरोना वारियर्स की सराहना करते हुए कहा, “इन कोरोना वारियर्स की निष्ठा, समर्पण और हिम्मत की वजह से हमने सरगुजा में कोविड जैसी महामारी के विरुद्ध जीत हासिल की।”*

इस कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स के योगदान को चित्रित करते थीम गीत को लॉन्च किया गया। पैनल डिस्कशन और जन संवाद कार्यक्रम के दौरान शहर के गणमान्य नागरिकों ने कोरोना काल में अपना अनुभव साझा किया। साथ उपस्थित आमजनों ने भी कोरोना वारियर्स के योगदान पर अपनी बात पर कही और शंका के निवारण हेतु सवाल भी किए। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story